Gautam Buddh Nagar में ओवर स्पीड वाहन चालकों की अब खैर नहीं! इस तरह कसी जाएगी नकेल

 
Gautam Buddh Nagar में ओवर स्पीड वाहन चालकों पर लगाम कसने की तैयारी, स्पीड लिमिट CCTV कैमरे लगवाने के लिए लिखा पत्र

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाए गए पर्थला फ्लाईओवर से सेक्टर 71 तक वाहन चालकों के द्वारा ट्रैफिक नियमों का लगातार किए जाने उल्लंघन को लेकर ट्रैफिक विभाग अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी में है। ट्रैफिक विभाग ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर पर्थला सिगनेचर ब्रिज से लेकर नोएडा के सेक्टर 71 अंडरपास तक 20 सितंबर 2023 से पहले स्पीड लिमिट कवर करने वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है जिससे कि हाई स्पीड गाड़ी दौड़ने वालों का ऑनलाइन चालान किया जा सके। 

आपको बता दे कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच बने पर्थला सिग्नेचर ब्रिज पर वाहन तेज गति से दौड़ाए जा रहे हैं जिनकी वजह से हादसों में भी इजाफा हो रहा हैं और जाम भी लग रहा है। इसी को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर पर्थला सिग्नेचर ब्रिज पर स्पीड कंट्रोल करने वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है। गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सितंबर महीने में कई बड़े आयोजन हो रहे हैं जिसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए कैमरे लगाने की जरूरत है। नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया है 

WhatsApp Group Join Now

सितंबर महीने के आखिर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई बड़े आयोजन होने जा रहे हैं,जोकि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है, इसमें मोटोजीपी रेस ग्रेटर नोएडा में होने वाली है, वहीं यूपी सरकार का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो का भी आयोजन सितंबर महीने में ही होने वाला है। दोनों आयोजनों को लेकर ग्रेटर नोएडा और नोएडा में बड़ी संख्या में दर्शक और वीआईपी मेहमान आने वाले हैं। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था व्याधान पैदा ना हो उसके लिए स्पीड लिमिट कैमरे और पब्लिक एनॉसमेंट (पीए)सिस्टम लगवाने के लिए नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखा गया है।डीसीपी ने बताया कि पर्थला सिग्नेचर ब्रिज पर सीसीटीवी लगने पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट जोकि हल्के वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है,

उसको सख्ती से लागू किया जा सकेगा। पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के अलावा नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, महामाया और चिल्ला के बीच, एलिवेटेड पर चढ़ने और उतरने वाले स्थान के साथ-साथ नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर कैमरे लगवाने के लिए नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखा गया है।कैमरे लगने से जिले की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर ढंग से की जा सकेगी। ट्रैफिक विभाग के द्वारा नोएडा प्राधिकरण से आने वाले 20 सितंबर 2023 से पहले स्पीड लिमिट कैमरे लगवाए जाने की मांग की गई है।

(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)

Tags

Share this story