Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, PRO को दी इतने लाख की आर्थिक सहायता
गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एक बार फिर से मदद के लिए आगे आई हैं. इस बार उन्होंने पीआरओ राधारमण को एक लाख रुपये आर्थिक मदद के रूप में दिए हैं. जबकि इससे पहले पुलिस कमिश्नर ने ग्रेटर नोएडा में सड़क दुर्घटना में शिकार हुई एक छात्रा स्वीटी कुमारी की आर्थिक मदद कर एक लाख रुपए दिए थे.
जेपी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
दरअसल, पुलिस के पीआरओ निरीक्षक राधारमण पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं. वह क्रोनिकव लिवर फेलियर डिजिज से ग्रस्त हैं एवं उनके स्टूल से लगातार ब्लड आ रहा था जिस कारण हीमोग्लोबिन की काफी कमी हो गई थी वह अपना इलाज स्थानीय अस्पताल में करा रहे थे.
1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
फिर पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में यह आया तो उन्होंने तत्काल राधारमण को जेपी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराकर व्यक्तिगत रूप से उनके इलाज के लिए 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उनके परिजनों को दी. साथ ही ब्लड की कमी की पूर्ती के लिए आवश्यक ग्रुप का ब्लड प्रदान करने ka उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है
वहीं पुलिस का कहना है कि राधारमण की स्थिति पर लगातार 1 टीम नजर रख रही है जो कि पुलिस कमिश्नर को लगातार उनकी स्थिति से अवगत करा रही है. परिजनों ने पुलिस कमिश्नर का इसके लिए आभार व्यक्त किया है.