Noida News: फिल्मी स्टाइल में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

Noida News: गौतमबुद्ध नगर की हाईटेक पुलिस कमिश्नरेट में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अभिरक्षा में एनडीपीएस एक्ट का मुलजिम पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया, ग़ौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर 24 थाना पुलिस ने लकी नाम के 23 वर्षीय युवक को गांजा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। तमाम कानूनी प्रक्रियाएं थाने से पूरी करने के बाद अपराधी लकी को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
आरोपी हुआ अरेस्ट
जिला अस्पताल से आरोपी बड़ी आसानी से दो कॉन्स्टेबल और एक होमगार्ड को चकमा देकर मौके से फरार हो गया, पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के भाग जाने के बाद कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस जुट गई लेकिन आरोपी का कहीं सुराग नहीं लग पाया। नोएडा जॉन के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया है कि आरोपी जिला अस्पताल से मेडिकल कराने के दौरान फरार हो गया है जिस को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ग.ा।
जांच पड़ताल जारी
जिला अस्पताल और उसके आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है जिससे कि पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचकर उसे सलाखों के पीछे तक पहुँचा सके,इसके साथ ही एडिशनल डीसीपी ने यह भी बताया कि आरोपी को मेडिकल कराने के लिए ज़िला अस्पताल लेकर हुए दो पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है वही एक होमगार्ड के ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिए भी ज़िला कमांडेंट को लिखा गया है।
Reported by Akram Khan, Edited by Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में किसान और सफाई कर्मचारियों का हल्ला बोल, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन