RTE के तहत छात्रों का एडमिशन नहीं होने परअभिभावकों का हल्ला बोल, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का प्रदर्शन

  
RTE के तहत छात्रों का एडमिशन नहीं होने परअभिभावकों का हल्ला बोल, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का प्रदर्शन

Ghaziabad Parents Association: देश में गरीब और मजदूर तबके वाले परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा और बड़े स्कूल में दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए सरकार ने वर्ष 2009 में शिक्षा का अधिकार लागू किया था जिसके तहत गरीब बच्चों को मुफ्त में अच्छे स्कूलों में दाखिला मिल सके इसके लिए सरकार ने प्रावधान किया है कि स्कूल में कुल सीटों का 25% पर ऐसे गरीब बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। आरटीई एक्ट में ईडब्ल्यूएस कोटे से जिन परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है उसके बच्चों को ड्रॉ के माध्यम से दाखिला दिया जाता है लेकिन गाजियाबाद में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत ड्रॉ में नाम आने के बावजूद भी बच्चों को 4 महीने से स्कूल में दाखिला दिलाने में शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रहा है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने इसको लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

असहाय साबित हो रहा है प्रशासन

निजी स्कूलों के रसूख के आगे प्रशासन बौना साबित हो रहा है लाख कोशिशों के बावजूद भी बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं मिलने पर गाजियाबाद में पेरेंट्स एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर ताली और ताली बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में अभिभावकों के पहुँचने पर दोपहर में बीएसए अपने कार्यालय पर पहुंच गए।गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के ज़ोरदार प्रदर्शन को देखते हुए बीएसए ने 7 दिन के अंदर चयनित हुए सभी छात्रों को संबंधित स्कूलों में दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने 10 दिन के अंदर दूसरी बार निजी स्कूलों के खिलाफ हल्ला बोल किया है।

जमकर किया  विरोध प्रदर्शन

हाथों में तख्ती, बैनर, पोस्टर और स्लोगन लिए हुए ताली और थाली बजाकर 4 घंटे तक गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया।अभिभावकों का आरोप है कि गाजियाबाद में तीन चरणों के दौरान आरटीई के तहत लगभग 5800 से ज्यादा बच्चों का चयन हुआ था लेकिन 4 महीने से एडमिशन के बजाय अभिभावकों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है वहीं गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने कहा है कि यह सरकार की मनसा पर भी सवाल उठाता है कि क्या शिक्षा का मुद्दा सरकार के लिए मायने नहीं रखता है।उन्होंने कहा कि बीएसए ये सुनिश्चित करें कि अगर 7 दिन के अंदर बच्चों को स्कूलों में दाखिला नहीं मिलता है तो क्या ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की मांग को ध्यान में रखते हुए 7 दिन के अंदर दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया है जिसके बाद गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आने वाले 7 दिन तक के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Share this story

Around The Web

अभी अभी