Greater Noida:ज़ेवर एयरपोर्ट के पास बन रही अवैध कॉलोनी को प्राधिकरण की टीम ने किया ध्वस्त, 200 करोड़ की जमीन कराई गई मुक्त

 
Greater Noida:ज़ेवर एयरपोर्ट के पास बन रही अवैध कॉलोनी को प्राधिकरण की टीम ने किया ध्वस्त, 200 करोड़ की जमीन कराई गई मुक्त

Greater Noida: ज़ेवर में बन रहे एयरपोर्ट के पास अगर आप सस्ते दामों पर घर ख़रीदने का सपना देख रहे है तो सावधान हो जाइए। कही ऐसा ना हो कि आपके जीवन भर की कमाई भू माफिया के बीच फँस जाए और आपको फिर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ जाए।आज यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह के निर्देश पर ओएसडी शैलेंद्र सिंह प्राधिकरण के ध्वतीकरण दस्ते को लेकर जहांगीरपुर इलाक़े में मौके पहुंच गए जहां अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।

https://twitter.com/tvn_hindi/status/1687482787065196549?s=20

अवैध कॉलोनी माफिया इलाके में सक्रिय

ज़ेवर एयरपोर्ट के नज़दीक बने सेक्टरों में यमुना प्राधिकरण बुनियादी सुविधा मुहैया कराकर हाउसिंग सोसाइटी और रेजिडेंशियल प्लॉट आवंटन कर रहा है।  वही एयरपोर्ट की चकाचौंध दिखाकर अवैध कॉलोनी माफिया भी इलाके में बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। जेवर एयरपोर्ट के पास कम दामों में बेहतरीन ज़मीन देने का झांसा देकर लोगों से उनके जीवनभर की कमाई को भूमाफ़िया लूट रहे है। ऐसे भूमाफ़ियों के झाँसे में फ़सकर निवेशक अपने हसीन आशियाने का सपना देख रहे हैं लेकिन जब उन्हें पता लगता है कि उनके आशियाने की बुनियाद गैरकानूनी ज़मीन पर खड़ी है तबतक बहुत देर ही चुकी होती हैं।

WhatsApp Group Join Now

आज हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

ज़ेवर के आसपास पनप रहे यह अवैध कालोनाइज़र गरीब तबके के लोगों को सस्ते में जमीन उपलब्ध कराने का भ्रमित प्रचार प्रसार कर अपने जाल में फँसा लेते है और अवैध कालोनी काटने लग जाते है।अवैध कालोनियों को चिन्हित कर शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह के निर्देश पर ओएसडी शैलेंद्र सिंह प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण दस्ते को लेकर जहांगीरपुर इलाक़े में मौके पहुंच गए जहां अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। अवैध कालोनियों पर प्राधिकरण का बुलडोज़र पहुंचा तो मौके से भू माफिया भाग खड़े हुए।

200 करोड़ की जमीन भूमाफियाओं से कराई मुक्त

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने “दा वोकल न्यूज़ हिन्दी” से बातचीत करते हुए बताया कि प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को जहांगीरपुर इलाके में जाकर ग़ैरक़ानूनी ढंग से बसाई जा रही अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर प्राधिकरण की लगभग 200 करोड़ की जमीन को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त करा दिया है।प्राधिकरण की टीम में जेवर एसडीएम अभयसिंह, एसीपी रुद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया है वही प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने लोगों से अपील भी की है कि कोई भी निवेशक जेवर एयरपोर्ट के आसपास कच्ची कॉलोनी नहीं ख़रीदे और ना ही भू माफियाओं के बहकावे में आए। उन्होंने कहा कि काफी समय से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि गौतमबुद्धनगर जिले से बाहर के लोगों को बहला-फुसलाकर कम दामों पर बढ़िया जमीन और सोसाइटी में प्लॉट देने का यह अवैध कारोबार चल रहा था।

सरकार ने नोटिफ़िकेश जारी किया

ज़ेवर एयरपोर्ट के आसपास ज़मीन को लेकर सरकार ने नोटिफ़िकेश जारी किया हुआ है जिसके मुताबिक़ प्राधिकरण ही यहाँ कालोनी विकसित कर सकता है।कच्ची कालोनी इस इलाक़े में काटना प्रतिबंधित है। भूमाफ़िया दिल्ली और आसपास के इलाकों से गरीब तबके के लोगों को दलालों के माध्यम से यहां लाते हैं और लोग इनके चंगुल में फंस जाते हैं।अब से पहले भी कई भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ा गया है इसी तरह यहां भी किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा गया है और उन भू माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने यहां पर अवैध निर्माण कर कच्ची कॉलोनी बसाई थी उनके खिलाफ जल्द ही एफ़आइआर दर्ज कराई जाएगी।

(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)

ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Tags

Share this story