नोएडा वासियों के लिए अच्छी खबर! 700 एकड़ जमीन पर बसाएगा एरोसिटी, वेस्ट से यमुना सिटी तक होगा कनेक्शन

Greater Noida News: नोएडा वासियों के लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण अब अपने दूसरे फेज में एयरोसिटी विकसित करने की योजना बना रहा है। यह एयरोसिटी ग्रेटर नोएडा की 700 एकड़ जमीन पर बसाई जाएगी।यमुना प्राधिकरण क्षेत्र तक होगा विकासग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फेज-2 के मास्टर प्लान को अंतिम रूप दे रहा है। प्राधिकरण ने मास्टर प्लान को बनाते समय नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी ध्यान में रखा है। यही कारण है कि प्राधिकरण ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से सटे अपने इलाके में एयरो सिटी विकसित करने की योजना बनाई है। यह सिटी 700 एकड़ में विकसत की जाएगी। इसमें आवासीय, कमर्शियल, संस्थागत समेत कई भू-उपयेाग शामिल होंगे। ताकि लोगों को इस शहर में रहने के लिए सभी सुविधाएं मिल सकें।
एयरोसिटी 130 मीटर रोड से लगते क्षेत्र में विकसित की जाएगी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सीधा जुड़ेगीयोजना के मुताबिक एयरोसिटी 130 मीटर रोड से लगते क्षेत्र में विकसित की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 130 मीटर रोड को यमुना प्राधिकरण की सीमा तक ले जाएगा। उधर यमुना प्राधिकरण भी इस सड़क को जेवर एयरपोर्ट तक ले जाएगा। 130 मीटर रोड ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सीधे एयरपोर्ट से जुड़ जाएगी। इसी सड़क के किनारे एयरपोर्ट सिटी विकसित करने की योजना है।