Greater Noida: बदलापुर थाना प्रभारी ने कावड़ियों के साथ की बदसलूकी, बोले 'जूतों से पिटाई…

 
Greater Noida: बदलापुर थाना प्रभारी ने कावड़ियों के साथ की बदसलूकी, बोले 'जूतों से पिटाई…

Greater Noida: यूपी के सीएम जहां एक और कांवरियों को हरिद्वार से लेकर मंदिरों में जलाभिषेक करने तक तमाम तरीके की सुविधाएं दे रहे हैं और यूपी के तमाम अधिकारियों को हवाई मार्ग से कांवरियों के ऊपर पुष्प वर्षा करने के आदेश दे रहे हैं वहीं जमीनी मार्ग पर गौतम बुध नगर के एक थानेदार कावड़ियों पर जूते बरसाने की बात कर रहे हैं. जी हां पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना इलाके के शादीपुर डिडौली गांव का है जहां जल अभिषेक करने के लिए पहुंचे एक कांवरियों को बादलपुर थाने के प्रभारी ब्रहम पाल सिंह जूते मारने की बात सरेआम कर रहे हैं.

कोतवाल ने कांवरियों के साथ की बदसलूकी

कोतवाल का कवाड़ियों पर जूते बरसाने की धमकी देने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और गौतम बुध नगर से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है,दरअसल बदलापुर थाना इलाके के शादीपुर डिडौली गांव में एक जमीन को लेकर विवाद दो समुदाय के बीच हो गया 7 जुलाई को हुए विवाद के बाद जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और मौके पर पीएसी और पुलिस तैनात कर दी वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना था कि वह शिवरात्रि पर विवादित जगह पर जल चढ़ाएँगे, जबकि प्रशासन ने यहां जलाभिषेक करने की इजाजत नहीं दी थी.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल जिस जगह पर जलाभिषेक करने की गांव के कुछ युवक बात कर रहे थे वहां पर पहले एक मदरसा था जिसको जांच के बाद जिला प्रशासन ने वहां से हटा दिया था इस जगह पर पहले कभी जल अभिषेक नहीं हुआ था इसी को लेकर कुछ गांव के लोग माहौल खराब करने के लिए विवादित जमीन पर जलाभिषेक करने की बात पढ़ रहे थे पुलिस प्रशासन ने विवादित जमीन पर पीएसी और पुलिस तैनात कर दी ताकि कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो सके.

कावड़ से लौटने के बाद एक युवक ने विवादित जमीन पर जलाभिषेक करने की घोषणा की जिसके बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और युवक को मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कहा लेकिन कावर लाए इस युवक ने उसी जगह पर बार-बार जलाभिषेक करने का ऐलान किया जिसके बाद पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया, इसी दौरान जलाभिषेक उक्त युवक के द्वारा मंदिर में कर दिया गया और थोड़ा जल बचाकर विवादित जमीन पर करने का ऐलान किया गया जिसके बाद पुलिस और कावड़ लाए युवक के बीच कहासुनी हो गई, मामला ज्यादा बढ़ा तो मौके पर तैनात बादलपुर एसएचओ ब्रह्मपाल सिंह ने युवक को सरेआम जूता मारने की बात कह दी जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और उनका यह वीडियो लगातार वायरल होने लगा

हालांकि डीसीपी सेंट्रल अनिल यादव ने विवादित जगह पर जलाभिषेक नहीं करने के लिए पहले ही लोगों को बताया था जिसके बाद उक्त युवक पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ था, विवादित जगह पर जलअभिषेक करने की चेतावनी दे रहा था जिसके बाद पुलिस को तैनात किया गया वायरल हुई वीडियो का लखनऊ तक संज्ञा होने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं सूत्रों का कहना है कि बादलपुर कोतवाली प्रभारी के ऊपर जल्द ही गाज गिर सकती है.

Tags

Share this story