Noida: थाना बीटा-2 की पुलिस ने बंद पड़े घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर 10,000 रुपए का इनाम रखा गया था. इनके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
दरअसल, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने साजिद खान के ऊपर 10,000 रुपए का इनाम रखा था. यह आरोपी गैंगस्टर एक्ट में भी फरार चल रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र बीटा-2 पुलिस ने होंण्डा चौक के पास से गिरफ्तार किया है.
आधा दर्जन मुकाबले हैं दर्ज
पुलिस के मुताबिक यह शातिर किस्म का चोर है इसका का एक गिरोह है जिसमें अनुज कुमार व अनूप कुमार भी संलिप्त हैं. जो कि पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
पुलिस का कहना है कि साजिद गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं जो कि रेकी करके बंद पडे मकानों से चोरी कर पैसा कमाता था.इस गिरोह के विरूद्ध करीब आधा दर्जन चोरी के मामले दर्ज हैं. गिरोह पर नकेल कसने के लिए साल 2022 में गैंगस्टर मामले में केस कराया गया था, तब से आरोपी फरार चल रहा था.
(Reported By; Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़े: Greater Noida Breaking: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो कारों में हुई जबरदस्त टक्कर, आठ लोग घायल