{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Greater Noida: अच्छी खबर! ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार, कोटद्वार और रुद्रपुर के लिए शुरू हुईं सीधी बसें, जानें टाइम-टेबल

 

Greater Noida: अगर आपका घर उत्तराखंड के हरिद्वार, कोटद्वार और रुद्रपुर में है और आप ग्रेटर नोएडा से अप-डाउन करते रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.आज यानी सोमवार से ग्रेटर नोएडा डिपो से उत्तराखण्ड के तीन शहरों (हरिद्वार, कोटद्वार तथा रुद्रपुर) के लिए सीधी बस सेवा को हरि झंडी दिखा दी गई है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में आज दोपहर करीब 12 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखकर कोटद्वार के लिए रवाना किया गया. साथ ही हरिद्वार व रुद्रपुर के लिए रोडवेज बसों का संचलान शुरू हो गया है.

जेपीएस रावत ने किया परिवहन निगम का आभार व्यक्त

इस दौरान उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जेपीएस रावत बस सेवा शुरू करने के लिए समिति की तरफ से क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी सिंह का आभार व्यक्त किया. साथ ही परिवहन निगम के पधाधिकारियों से देहरादून, हल्द्वानी तथा रामनगर के लिए भी बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया.

वहीं जेपीएस रावत ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में रह रहे हजारों उत्तराखंड मूल के लोगों की यह एक बड़ी समस्या थी जिसका समाधान दोनों अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से निकाला गया है.

इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा एनपी सिंह, एक्टिव सिटीजन टीम के हरेन्द्र भाटी, अलोक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

बसों की समय सारिणी

स्टार्ट पॉइंट टाइम एंड पॉइंट
• ग्रेटर नोएडा (सिटीपार्क/परी चौक) 06:15 AM कोटद्वार
• ग्रेटर नोएडा (सिटीपार्क/परी चौक) 13:30 PM कोटद्वार
• ग्रेटर नोएडा (सिटीपार्क/परी चौक) 07:30 AM हरिद्वार
• ग्रेटर नोएडा (सिटीपार्क/परी चौक) 09:00 AM रूद्रपुर
कितना लगेगा किराया
• ग्रेटर नोएडा से कोटद्वार 356/- रुपये प्रति सवारी
• ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार 401/- रुपये प्रति सवारी
• ग्रेटर नोएडा से रूद्रपुर 416/- रुपये प्रति सवारी

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Greater Noida- फैक्ट्री में लेबर को बंधक बनाकर उठा ले गए थे कैंटर, पुलिस ने दो घंटे में माल के साथ दो को दबोचा