Greater Noida: फैक्ट्री में लेबर को बंधक बनाकर उठा ले गए थे 13 बंडल कपड़ा, पुलिस ने दो घंटे में माल के साथ दो को दबोचा

 
Greater Noida: फैक्ट्री में लेबर को बंधक बनाकर उठा ले गए थे 13 बंडल कपड़ा, पुलिस ने दो घंटे में माल के साथ दो को दबोचा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 1 के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कपड़े की फैक्ट्री में रविवार रात को लेबर को बंधक बनाकर एक कैंटर लेकर भाग गए, जिन्हें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंदर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, थाना ईकोटेक प्रथम पर आज पीआरवी कन्ट्रोल-112 पर सूचना दी गई थी कि ट्रांसपोर्ट कंपनी ईकोटेक-1 में 3-4 व्यक्तियों ने लेबर को बंधक बनाकर एक कैंटर माल लेकर भागे गए हैं, सूचना पर पहुंची इकोटेक प्रथम पुलिस ने तुरंत कांबिंग कर तलाश शुरू की और 2 लोगों को गिरफ्तार किया.

21 लाख रुपये का माल हुआ बरामद

थाना ईकोटेक प्रथम व ईकोटेक-3 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर 2 घंटे के अंदर सीआरपीएफ कैंप के पास से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया हैं.आरोपितों के कब्जे से कपड़ों के 13 बंडल बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 21 लाख रुपए बताई गई है. साथ ही तमंचा और कारतूस भी मिला है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया है कि इसमें दीपक और नवीन दो लोगों को पकड़ा गया है जबकि अभी दो लोग फरार हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़े: Greater Noida: दिल्ली से खरीदकर ग्रेटर नोएडा में गांजा बेचने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, 1.5 kg माल बरामद

Tags

Share this story