Greater Noida: बाइक चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 16 मोटरसाइकिलें बरामद

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 बाइक, दो लैपटॉप, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
दरअसल, बीटा थाना 2 पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी बाइक से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो संदिग्ध आते दिखे जिन्हें हाथ देकर रोका गया लेकिन यह भागने लगे. साथ ही इन चोरों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी जिससे जवाबी कार्रवाई में इन्हें धराशाही कर दबोच लिया गया.

चुराकर बारात घर में रखते थे बाइकें
पुलिस के मुताबिक ये शातिर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से मोटरसाइकिलें चुरा लेते थे. बाइक चोरी करने के बाद एक बारात घर में रखा करते थे, जिससे बाद में उसके पार्ट्स बेच लेते थे या फिर कम रेट में बाइक भी सेल कर लेते थे. इस काम को वह पिछले पांच साल से अंजाम दे रहे थे. इतना ही नहीं ये शातिर कार का शीशा तोड़कर भी उसमें रखा लैपटॉप समेत अन्य सामान चुरा लेते थे.

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया है कि यह शातिर अपने पास एक मास्टर चाबी रखते थे जिससे यह बाइकें आसानी से चुरा लेते थे. अभी इनसे पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
इसे भी पढ़े: Noida: नशा मुक्ति केंद्र में हुई हत्या के केस में तीन और गिरफ्तार, आरोपितों ने बताया पूरा घटनाक्रम