Greater Noida: हिंडन नदी में पुल के नीचे बहता मिला महिला का शव, पुलिस बोली-'पांच दिन लग रहा पुराना'
ग्रेटर नोएडा की हिंडन नदी में पुल के नीचे एक अज्ञात महिला का बहता शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं महिला के शव की पहचान करने के प्रयास में पुलिस जुटी है.
थाना इकोटेक-3 के क्षेत्र का यह मामला है. हिंडन नदी में महिला के बहते शव को देख लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
फिर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की पहचान के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली.
पीछे से बहकर आया शव
पुलिस के मुताबिक शव संभवत पीछे से बहकर आया है, शव देखने में लगभग 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. वहीं महिला की हत्या की भी आशंका जताई जा रही है
वहीं पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है, शव की शिनाख्त के प्रयास जारी है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Aryan Singh)