Greater Noida: भैसा बुग्गी और ट्राली से भूसा लाने वालों से कर रहे थे अवैध वसूली, दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की थाना दादरी पुलिस ने भैसा बुग्गी व ट्राली से भूसा लाने वाले किसानों से अवैध वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से वसूली के 15 हजार रुपए, रिवाल्वर व कारतूस बरामद हुए है.
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया है कि कई लोगों की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर थाना दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसानों से अवैध वसूली करने वाले 02 लोगों को बिसाहडा अन्डर पास दादरी बाईपास से पकड़ा है.
आरोपितों की पहचान गौरव बंसल निवासी थाना दादरी और मोहित नागर के रूप में हुई है. आरोपितों के कब्जे से वसूली के 15000 रुपए, एक रिवाल्वर व छह कारतूस मिले हैं.
एडीसीपी ने आगे बताया कि इसमें संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये किस के लिए काम करते हैं.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida: राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार, दो फोन और बाइक बरामद