Greater Noida: बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, हुई मौत! पोस्टमोटर्म के लिए भेजा शव

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में बाइक सवार व्यक्ति ने महिला को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. फिर राहगीरों और परिजनों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया वहां उनकी मौत हो गई.
दरअसल, आज सुबह करीब 7ः30 बजे दनकौर के ग्राम चीती के रहने जगबीरी पत्नी सुरेश निवासिनी जूनियर स्कूल से चीती में काम करने के लिए जा रही थीं, तभी सड़क पर एक बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं.
इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ गई और महिला को राहगीरों व परिजनों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
वहीं थाना दनकौर पुलिस ने जानकारी देकर बताया है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई भी जल्द होगी.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida- कार का टायर गायब करने के लिए ईट लेकर घूमता था गिरोह, चार लोग गिरफ्तार और 30 पहिए बरामद