Greater Noida: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण हुआ हाईटेक, साफ सफाई से जुड़ी समस्या का ऐसे लेंगे कॉल ऑफ एक्शन

Greater Noida : गौतमबुद्धनगर यूपी ही नहीं देश में भी सबसे विकसित शहरों में गिना जाता है, यहां की साफ सफाई और लंबी चौड़ी सड़कें, हाईवे और शहर की हरियाली देखकर हर कोई अब ग्रेटर नोएडा की तरफ रुख कर रहा है। दिल्ली-एनसीआर में सरकारी सेवा से रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों की पहली पसंद अब ग्रेटर नोएडा बन गया है।
नई-नई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया
ग्रेटर नोएडा के विकास में चार चांद लगाने के लिए प्राधिकरण लगातार नई-नई योजनाओं को धरातल पर उतार कर शहर को विकसित करने में लगे हुए हैं।गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा और नोएडा विकास प्राधिकरण में हाल ही में नए सीईओ की नई नियुक्ति हुई है जिसके बाद ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में लगातार रोजाना एक्शन देखने को मिल रहे हैं।अतिक्रमण हो या शहर की साफ सफाई की व्यवस्था अधिकारी मौके पर पहुंचकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
ACEO ने साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया
हाल ही में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ACEO मेधा रूपम ने शहर की साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया था जिसमें कई खामियां पाने पर सफाई ठेकेदार और सुपरवाइजर को भी फटकार लगाई थी लेकिन गंदगी से जुड़ी समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निपटाने और मौके पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को भेजने के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने एक नई पहल की है। नई व्यवस्था के तहत ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में अब 60 वॉकी टॉकी मंगवाए हैं जोकि सीईओ से लेकर सुपरवाइजर तक को दिए जाएंगे।वॉकी टॉकी मिलने के बाद गंदगी से जुड़ी शिकायत मिलने पर तुरंत सुपरवाइजर और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे जिससे तत्काल सफाई व्यवस्था कराई जा सके।
कॉल ऑफ एक्शन में नहीं हो देरी इसलिए दिए वॉकी टॉकी
वर्तमान में व्हाट्सएप ग्रुप,सोशल मीडिया के जरिए ही अधिकारियों को शहर की गंदगी या समस्याओं की जानकारी होती है जिसका समाधान कराने में समय लग जाता है। कभी-कभी व्हाट्सएप ग्रुप पर कर्मचारी मैसेज नहीं देख पाते जिससे कि समस्या के निस्तारण में देर होती है इसी को लेकर अब वॉकी टॉकी मंगवाए गए हैं।ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण मे वॉकी टॉकी आ गये है जल्द ही इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए 1 सप्ताह तक संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शहर में गंदगी से संबंधित शिकायत मिलने पर अधिकारी समय समय पर वॉकी टॉकी से अपने कर्मचारियों को निर्देश दे सकें। ग्रेटर नोएडा की पहल के बारे में जानने के बाद लोगों को सुकून मिला है कि अब जल्द ही वॉकी टॉकी के जरिए बिना उनकी समस्या का समाधान बिना किसी देरी के प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Noida News: ग्रेटर नोएडा से सपा के कद्दावर नेता दिनेश गुर्जर गिरफ्तार, जानें ED ने क्यों लिया हिरासत में ?