Noida News: दिन दहाड़े डॉक्टर के घर में लूट और हत्या, पुलिस ने संदिग्ध को लिया हिरासत

Noida News: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाने इलाक़े के सुतियाना में मंगलवार को दोपहर में दिनदहाड़े डॉक्टर के घर में घुसकर बदमाशों ने 25 लाख रुपये लूट लिए और डॉक्टर की नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाना इलाके के सुतियाना गांव में सरस्वती एनक्लेव में मूल रूप से मेरठ के रहने वाले डॉक्टर सुदर्शन बैरागी और उनका परिवार रहता है।
पुलिस ने की तफ्तीश शुरू
घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है साथ फ़ोरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाकर बारीकी से जाँच की जा रही है। पीड़ित परिवार से बातचीत के बाद एक संदिग्ध 35 वर्षीय युवक को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार से हिरासत में लिया गया युवक लगातार संपर्क में था और घर पर कौन आ रहा है कौन जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ऐसे दिया घटना को दिया अंजाम
मंगलवार की सुबह डॉक्टर सुदर्शन बैरागी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फेस टू स्थित अपने क्लीनिक पर चले गए और घर पर उनकी 14 वर्षीय बेटी शिल्पी अकेली थी दोपहर में जब डॉक्टर घर पर खाना खाने के लिए लौटे तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और उनकी नाबालिग बेटी के गले में चुन्नी बंधी हुई बेड पर पड़ी हुई थी। बच्ची के मुंह से हल्का सा खून भी आ रहा था जिसको देखने के बाद डॉक्टर ने सबसे पहले उसे फ़ेस 2 में बने फ़्लैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।डॉक्टर सुदर्शन बैरागी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की। डीसीपी सेंट्रल अनिल यादव ने बताया कि डॉ सुदर्शन बैरागी ने हाल ही में अपना एक प्लॉट बेचा था जिसका 23 लाख रुपए और उनके खुद के 2 लाख रुपया घर में रखे हुए थे। जब घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी 25 लाख रुपये भी गायब है और बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में किसान और सफाई कर्मचारियों का हल्ला बोल, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन