Greater Noida: दोहरे हत्याकांड में संपत्ति बटवारा और यूट्यूबर दोस्त के इर्द-गिर्द घूम रही है पुलिस की जांच, कौन उगलेगा राज ?

पुलिस जांच में पता लगा कि हत्यारे निर्माणधीन फिल्म स्टूडियो में दीवार कूद कर अंदर दाखिल हुए थे। स्टूडियो के अंदर 10 लाख रुपए से भी अधिक का सामान पड़ा हुआ था लेकिन सभी सामान और दो मोबाइल भी चारपाई पर पड़े हुए मिले हैं
  
news

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके की बल्लू खेड़ा गांव में बृहस्पतिवार को हुए दोहरा हत्याकांड में पुलिस की जांच तेजी से बढ़ते हुए पारिवारिक संपत्ति बटवारा विवाद और मृतक विक्रमाजीत के यूट्यूबर पर आकर टिक गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके के बल्लू खेड़ा गांव में बृहस्पतिवार को निर्माणधीन फिल्म स्टूडियो में विक्रमजीत और रामकुमार की अज्ञात बदमाशों ने फावड़े मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड को लेकर जांच शुरू की तो पता लगा कि मृतक विक्रमजीत और रामकुमार दोनों निर्माणाधीन फिल्म स्टूडियो में बुधवार की रात को सोए थे लेकिन सुबह जब परिवार के लोगों ने जाकर देखा तो दोनों मृत अवस्था में मिले। दोनों के ऊपर के फावड़े से कई वार किए गए थे जिसकी वजह से उनकी हत्या हो गई।


अब तक की जांच में सामने आई ये बातें 

पुलिस जांच में पता लगा कि हत्यारे निर्माणधीन फिल्म स्टूडियो में दीवार कूद कर अंदर दाखिल हुए थे। स्टूडियो के अंदर 10 लाख रुपए से भी अधिक का सामान पड़ा हुआ था लेकिन सभी सामान और दो मोबाइल भी चारपाई पर पड़े हुए मिले हैं, इससे पुलिस मान रही है कि हत्यारों का मकसद विक्रमजीत और रामकुमार को मौत के घाट उतारना ही था। इस हत्याकांड के पीछे पुलिस निजी रंजिश होने की भी आशंका जाता रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक विक्रमाजीत बल्लू खेड़ा के पास में बनने वाली यूपी सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना फिल्म सिटी की वजह से एक फिल्म स्टूडियो बनाना चाह रहा था जिससे कि वह यूट्यूबर और फिल्मों के लिए काम करने वाले लोगों को किराए पर देकर अपनी आमदनी दुगनी करना चाहता था। इसीलिए गांव में वह फिल्म स्टूडियो बना रहा था। पुलिस की जांच जैसे जैसे तेजी से आगे बढ़ रही है उससे जांच का दायरा अब पारिवारिक संपत्ति विवाद और विक्रमाजीत के यूट्यूबर दोस्त पर आकर रुक गई है। 

पुलिस की शक की सुई इस ओर भी घूमी


मृतक विक्रमजीत का यूट्यूबर घटना के वक्त मृतक रामकुमार और विक्रमजीत के साथ ही था। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया है कि दोनों मृतकों के ऊपर फावड़े से कई वार किए गए थे जिसे यह लगता है कि आरोपियों का मकसद दोनों युवकों को मारना ही था, वही जानकारी में आया है कि रक्षाबंधन के दिन मृतक विक्रमाजीत का संपत्ति बटवारे को लेकर परिवार के लोगों से भी झगड़ा हुआ था। मृतक विक्रमजीत अपनी पत्नी और बेटे को संपत्ति बंटवारे में से हिस्सा देना नहीं चाहता है। इसके साथ ही बल्लू खेड़ा गांव के पास मृतक विक्रमजीत फिल्म स्टूडियो बना रहा था, जिसका काम तेजी से चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन बाद निर्माणाधीन फिल्म स्टूडियो में सीसीटीवी कैमरे लगने वाले थे जिसका अंदाजा हत्यारों को था इसीलिए कैमरा लगने से पहले उसकी हत्या कर दी गई।  सूत्रों का यह भी दावा है कि आने वाली 20 सितंबर को किसी देहाती फिल्म की शूटिंग इस फिल्म स्टूडियो में होने वाली थी जिसको लेकर काम तेजी से चल रहा था। जांच में पता चला है की घटना वाले दिन फिल्म स्टूडियो में मृतक  विक्रमजीत राजकुमार और विक्रमाजीत का यूट्यूबर दोस्त तीनों मौजूद थे लेकिन घटना के बाद से मृतक विक्रमजीत का यूट्यूब दोस्त सामने नहीं आया हैं,जिसको लेकर पुलिस की शक की सुई इस ओर भी घूम रही हैं।पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसके यूट्यूबर दोस्त को तलाश कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक रामकुमार के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है की संपत्ति विवाद और यूट्यूबर दोस्तों से पूछताछ के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो सकता है।

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी