Greater Noida: घरों से इन्वर्टर और बैट्री गायब करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, भारी संख्या में बिजली का सामान बरामद

 
Greater Noida: घरों से इन्वर्टर और बैट्री गायब करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, भारी संख्या में बिजली का सामान बरामद

ग्रेटर नोएडा की थाना रबूपुरा पुलिस ने आज घरों से इन्वर्टर, बैट्री और बिजली का सामान चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की बैट्री, इन्वर्टर सहित भारी मात्रा में बिजली के उपकरण और एक वाहन बरामद हुआ है. दरअसल, 13 मार्च को नेपाल सिंह ने रबूपुरा थाने में इन्वर्टर-बैट्री चोरी होने की तहरीर दी थी. फिर तीन अप्रैल को आकाश सिंह ने बिजली के पोल चोरी होने के मामले में केस कराया था. इसके बाद थाना रबूपुरा पुलिस ने एक टीम गठित की.

सूचना के आधार पर कल रात चेकिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे फलैदा कट के पास से पांच लोगों को पकड़ लिया गया. इनके कब्जे से 02 बण्डल विद्युत रैविट तार, 01 विद्युत बिजल तार पुराना बण्डल, यूजी केविल 185 एमएम के 5 टुकड़े, 05 पीस वीक्रोस विद्युत पोल एंगिल लोहा, 02 बैट्री, 01 इन्वर्टर मय चार्जर लीड, 11 स्ट्रीट लाईट पोल मिली है.

WhatsApp Group Join Now

आरोपितों की पहचान बुलंदशहर निवासी पंकज, नोएडा निवासी सतीश, बब्लू आदिल और शाहरूख के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने बताया है कि ये सभी शातिर किस्म के चोर हैं, जो बिजली के समान व बैट्री-इन्वर्टर चोरी कर रहे थे. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)

ये भी पढ़ें: Noida: भाकियू का आरटीओ के बाहर धरना प्रदर्शन, अधिकारियों के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त

Tags

Share this story