Greater Noida News: यथार्थ हॉस्पिटल पर आईटी की रेड, करोड़ों रुपए की हेर फेर का आरोप

 
Noida News

Noida News: स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में देश का बड़ा हॉस्पिटल समूहों में से एक यथार्थ हॉस्पिटल पर आईटी डिपार्टमेंट ने गुरुवार की सुबह तकरीबन सात बजे से छापेमारी शुरू कर दी है। गौतमबुद्धनगर में यथार्थ हॉस्पिटल की तीन ब्रांच है जिनमें पहली ब्रांच सेक्टर 110 में है, वहीं दूसरी ब्रांच ग्रेटर नोएडा के ओमेगा सेक्टर में है जबकि तीसरी ब्रांच ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनी है। छापेमारी करने पहुंची इनकम डिपार्टमेंट की टीम ने अस्पताल पहुंचकर एडमिन और तमाम बड़े अधिकारियों के यहां छापेमारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि यथार्थ हॉस्पिटल पर टैक्स चोरी और करोड़ों रुपए की हेर फेर करने का आरोप है।


 तीनों हॉस्पिटलों पर छापेमारी

 इसी वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दिल्ली यूनिट ने आज सुबह एक साथ तीनों हॉस्पिटलों पर छापेमारी की इसके साथ ही देश के अन्य जगह पर संचालित हो रहे यथार्थ हॉस्पिटलों पर भी छापेमारी की सूचना आ रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि अस्पताल में ट्रांजैक्शन में भारी हेर फेर की जा रही है,इसी को देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने अपने अधिकारियों के साथ यहां पर छापेमारी शुरू कर दी है। कुछ दस्तावेजों को कब्जे में लेकर अधिकारी यथार्थ हॉस्पिटल से जुड़े लोगों से जवाब तलब भी कर रही है। 

WhatsApp Group Join Now

आईटी डिपार्टमेंट की छापेमारी

वहीं बताया जा रहा है कि अस्पताल में भारी अनियमत्ता होने की वजह से आईटी डिपार्टमेंट की छापेमारी अगले कुछ दिनों तक चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। छापेमारी पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर यथार्थ हॉस्पिटल समूह ने टैक्स में कितने करोड रुपए की है हेर फेर की है और उन अकाउंटेड ट्रांजैक्शन आखिर क्यों किए गए हैं। आईटी डिपार्टमेंट की छापेमारी के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए रेड से जुड़े अधिकारी इसका पूरा ख्याल रखे हुए हैं। हॉस्पिटल में भर्ती पेशेंट और ओपीडी के पेशेंट पर इस रेड का किसी भी तरह का असर नहीं पड़ रहा है। यह सभी सुविधाएं सुचारू रूप से जारी है।

Tags

Share this story