Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने आज यानि शुक्रवार को औद्योगिक विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन निवेशकों के साथ एमओयू किए गए हैं, अब उनको शीघ्र धरातल पर लाने की तैयारी करें.
साथ ही एसीईओ ने कहा है उन निवेशकों के साथ बैठक कर उनकी जरूरत को समझते हुए इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा दें ताकि ग्रेटर नोएडा में रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सके.
इसके अलावा एसीईओ ने 13 मार्च को औद्योगिक भूखंडों की योजना के ऑक्शन की तैयारी करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि ऑक्शन के तुरंत बाद आवंटन पत्र जारी किए जाएं.

एसीईओ ने कहा कि जिन आवंटियों के आवंटन निरस्त हुए हैं, या फिर जो भूखंड पुरानी स्कीम से बच गए हैं, उन सभी भूखंडों को आगामी स्कीम में शामिल कर शीघ्र स्कीम लांच करें. एसीईओ मेधा ने वेयर हाउसिंग की स्कीम भी शीघ्र लांच करने के भी निर्देश दिए हैं.
बैठक के दौरान एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विषु राजा, ओएसडी संतोष कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Noida- अरे वाह! दिल्ली से सस्ता हुआ नोएडा में पेट्रोल, इस रेट में फुल करवा लें टंकी