Greater Noida: दादरी थाना क्षेत्र में युवक ने महिला मित्र से की मारपीट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 
Greater Noida: दादरी थाना क्षेत्र में युवक ने महिला मित्र से की मारपीट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Greater Noida: दादरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जहां एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ। आरोपी की पहचान सूर्या भड़ाना के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

वायरल वीडियो में महिला मित्र के साथ मारपीट

घटना का वीडियो एक सोसाइटी का है, जिसमें सूर्या भड़ाना नाम का युवक अपनी महिला मित्र के बाल पकड़कर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, दादरी पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि युवक और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और कॉलेज के दिनों के मित्र हैं।

पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर की गिरफ्तारी

इस मामले में लड़की की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया और आरोपी सूर्या भड़ाना को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था, जो बाद में झगड़े में बदल गया। इस दौरान लड़के ने लड़की को थप्पड़ मारा और दोनों के बीच हाथापाई हो गई, जिसमें लड़के के कपड़े भी फट गए।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story