Noida News: Moto Gp International Bike Race के बारे जानें खास बातें, बस कुछ दिन का इंतजार फिर बीआईसी ट्रैक पर दौड़ेंगी सुपर बाइक
Noida News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर रफ्तार भरने के लिए सुपर बाइक तैयार हैं, ट्रैक पर सुपर बाइक पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है, अब तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर 11 सुपर बाइक पहुंच चुकी हैं,वहीं आपको बता दें कि इस रेस में 41 टीम होगी जिसमें 82 राइडर्स इस खेल को बेहद रोमांचकारी बना देंगे। रफ्तार और रोमांच की यह रेस आपके दिल की धड़कने जरूर बढ़ा देगी। गौरतलब है कि हाईटेक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर 22 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक मोटोजीपी रेस होने वाली है जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं,सभी तैयारियां को फाइनल टच दिया जा रहा है।
सबसे पहले जानें कैसे करें टिकट की बुंकिग
इसके साथ ही टिकटों की बिक्री भी ऑनलाइन शुरू हो गई है, अगर आप भी मोटो जीपी रेस में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए book my show की बेवसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट की मूल्यों की बात की जाए तो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए टिकट को कई श्रेणियां में रखा गया है। सबसे कम टिकट का 800 रुपए का होगा, मुख्य ग्रैंड स्टैंड टिकट की कीमत 20 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक होगी वही सबसे शानदार प्लैटिनम ऑपरेटिंग बॉक्स सीटों की कीमत 40 हजार रुपए रखी गई है। सबसे खास बात यह है कि एक बार टिकट लेने के बाद वही टिकट तीन दिन तक चलेगा।
41 टीमें और 82 राइडर्स होंगे शामिल
मोटोजीपी भारत के प्रमोटर और फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट के संस्थापक पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि मोटोजीपी में 41 टीमें और 82 राइडर्स शामिल होने वाले हैं। जिसको तीन श्रेणियों में बांटा गया है।भारत में होने वाली इस इंटरनेशनल बाइक रेसिंग में मार्क मार्केज, मार्को बेजेची, ब्रैड बाइंडर, जैक मिलर, जॉर्ज मार्टिन, फ्रांसेस्को,बैगनिया,जैसे मशहूर राइडर्स हिस्सा ले रहे हैं।मोटोजीपी बाइक रेसिंग दुनिया का सबसे रोमांचक खेल है तो यह सबसे खतरनाक भी है जिसके लिए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक के पास आपातकालीन सेवा के लिए एयर एंबुलेंस और लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस भी तैनात रहेंगे इसके साथ ही डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम भी यहां पर तैनात की जा रही है।मोटरसाइकिल चैंपियनशिप को मौजूदा समय में चार वर्गों में विभाजित किया गया है। इनमें सबसे ऊपर मोटोजीपी है। इसके बाद मोटो-2, मोटो-3 और मोटो-ई हैं। पहले तीन वर्ग की रेसिंग में फोर-स्ट्रोक इंजन का उपयोग किया जाता है। जबकि मोटो-ई वर्ग में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उपयोग होता है।