Greater Noida News: बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, बाइक चुराने वाले पहलवान का साथी गिरफ्तार
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार की शाम को बीटा 2 थाना इलाके में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में बीटा 2 थाने के हिस्ट्रीशीटर और 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश अनिल उर्फ मल्ला को पैर में गोली लगी है,पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में स्प्लेंडर बाईकों को चुराने वाला एक गैंग पिछले काफी समय से सक्रिय था जोकि लगातार बीटा 2 थाना इलाके और उसके आसपास के एरिया में स्प्लेंडर बाईकों को चोरी करने में लगा हुआ था। सबसे खास बात यह है कि यह गैंग मोटरसाइकिल में सिर्फ स्प्लेंडर बाईक को ही चोरी करता था।ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने की एछचर चौकी प्रभारी राहुल प्रताप सिंह ने 1 सितंबर 2023 को गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना सुरेंद्र उर्फ पहलवान और उसकी एक साथी को चोरी की 18 बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया था जबकि इस गैंग का तीसरा साथी अनिल उर्फ मल्ला मौके से फरार हो गया था।
बदमाश ने किया पुलिस पर हमाल
आपको बता दें कि बदमाश अनिल उर्फ मल्ला ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।पुलिस ने उसपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीटा 2 थाना पुलिस की एच्छर चौकी प्रभारी और थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा दोनों ही पुख्ता इनपुट के आधार पर चेकिंग में जुटे हुए थे, इसी दौरान एक बाइक पर सवार थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश अनिल उर्फ मल्ला आता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस ने उसको नट की मढ़ियाँ के पास रोकने का इशारा किया लेकिन उसने मौके से बाइक को भगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग शुरू की तो मुठभेड़ में बदमाश अनिल उर्फ मल्ला के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अनिल उर्फ मल्ला 2 थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है
पुलिस का कहना है कि आरोपी बदमाश बीटा 2 थाना का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ था। मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश बेहद शातिर किस्म का लुटेरा है, जिसपर लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश से बिना नंबर प्लेट की चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है, इसके साथ ही उसके पास से अवैध असलाह बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर, कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।