Greater Noida: पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में आज यानी गुरुवार को पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. कोई जनहानि नहीं हुई है.
दरअसल, थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में प्लॉट नम्बर ए 63 एमयूपी-2 फैक्ट्री में पॉलीमर्स के द्वारा पॉलीथीन बनाई जाती हैं, इसमें आज सुबह अचानक बाहर रखे स्क्रैप के सामान में आग लग गई. तभी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की टीम ने आग पर पानी डालकर बुझा दिया है. वहीं सीएफओ का कहना जानकारी मिलते ही दो गाड़ियां रवाना कर दी गई थी, आग को बुझा दिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: गिरोह का भंडाफोड़! नेवी का अफसर बताकर लड़कियों से करते थे दोस्ती, एक भारतीय महिला समेत आठ गिरफ्तार