Greater Noida: दिल्ली से खरीदकर ग्रेटर नोएडा में गांजा बेचने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, 1.5 kg माल बरामद
Greater Noida:ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को एक नाइजीरियन गिरफ्तार किया है, इसके कब्जे से 1.5 किलोग्राम गांजा, 02 मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट एवं 620 रुपए नकद बरामद हुए हैं।
दरअसल, 23 मार्च की देर रात थाना बीटा-2 पुलिस चारों सिग्मा गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी तभी संदिग्ध प्रतीत होने पर एक नाइजीरियन नागरिक को रोका गया तो उसके पास से 1.5 किलोग्राम गांजा मिला. इसके बाद उसे पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी की पहचान नाइजीरिया निवासी जीन के रूप में की है जो कि वर्तमान में पापा जी हाउस फेस नई दिल्ली में रह रहा था.
दिल्ली से कम दामों में लाया गांजा
पुलिस के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म का है, जो दिल्ली से कम दामों में गांजा खरीदकर ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अफ्रीकी नागरिकों को ऊंचे दामों में बेचकर पैसे कमा रहा था. जांच के दौरान आरोपी के वीजा की अवधि भी पहले ही समाप्त हो गई थी. पुलिस ने केस कर जांच शुरू कर दी है.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni)
इसे भी पढ़ें: Noida: गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने गैंगस्टर पर कसा शिकंजा, 55 लाख की अवैध संपत्ति की सील