Greater Noida: मोटरसाइकिल से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
Greater Noida:ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर में बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ जा रहे एक व्यक्ति की मोटर साइकिल अचानक गिर गई, जिससे संदिग्ध हालात में मनीष की मौत हो गई. वही मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया है.
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले 24 वर्षीय मनीष शर्मा, सलमान और राशिद तीनों लोगों के साथ मोटर साइकिल पर बैठाकर कही जा रहे थे. तभी रास्ते में ढलान पर मोटरसाइकिल अचानक गिर गई. जिससे मनीष वही पर बेहोश हो गए जबकि सलमान व राशिद नशे में थे, वह भी वहीं गिर पड़े थे.
फिर आसपास के मोहल्ले वालों ने इन्हें देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पंहुचकर पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जिसमें मनीष की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिम्स रिफर किया गया. जहां पर डॉक्टर ने मनीष को मृत घोषित कर दिया वहीं डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ने जानकारी देकर बताया है कि सलमान और राशिद पुलिस कस्टडी में हैं पूछताछ कर रहे हैं, परिजनों की हत्या की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें: Noida- ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, होली के दिन सड़क पर बिल्कुल भी न करें ये 7 काम