Greater Noida: क्लाइमेक्स में पहुंची सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी, इस सप्ताह पुलिस लगा सकती है चार्जशीट

 
Greater Noida: क्लाइमेक्स में पहुंची सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी, इस सप्ताह पुलिस लगा सकती है चार्जशीट

Greater Noida: देश में चर्चित सीमा हैदर और सचिन मीणा के पबजी वाले प्यार की कहानी क्लाइमेक्स के नजदीक आ गई है. सूत्रों की मानें तो इस सप्ताह पुलिस केस में चार्जशीट लगा सकती है. इसके बाद ही सीमा हैदर और सचिन मीणा के आगे का भविष्य तय होगा, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने प्यार की खातिर सचिन मीणा से मिलने के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से दाखिल हुईं सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में 13 मई को पहुंची थीं जिसके बाद वह अपनी पहचान छुपाकर लगभग 1 महीने तक ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रही थी लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और रबूपुरा पुलिस ने 3 जुलाई को सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा, ससुर नेत्रपाल और सीमा हैदर के 4 बच्चों को गिरफ्तार कर लिया था.

7 जुलाई को कोर्ट ने दी थी जमानत

इन पर आरोप था कि फर्जी आधार कार्ड और अवैध रूप से यह भारत में दाखिल हुई हैं, हालांकि कोर्ट ने 7 जुलाई को सभी को जमानत दे दी थी लेकिन इसके बाद सीमा हैदर लगातार मीडिया की हेडलाइन और प्राइम टाइम शो में चर्चित होने लगीं, जिसके बाद लोगों ने भारत में अवैध तरीके से घुसने और उसके आईएसआई से संपर्क होने पर सवाल उठाए तो इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर यूपी सरकार ने सीमा हैदर से जुड़े सारे मामले की जांच यूपी एटीएस को सौंप दी. यूपीएटीएस की कई घंटों की पूछताछ के बाद सीमा हैदर उसके पति सचिन, 4 बच्चे और ससुर नेत्रपाल को एटीएस ने रबूपुरा में वापस छोड़ दिया था साथ ही यह शर्त भी रखी थी कि सीमा हैदरा और सचिन मीणा बिना एटीएस को सूचित किए रबूपुरा से बाहर नहीं जा सकते।

WhatsApp Group Join Now

सीमा लगातार हैदर अलग-अलग वजह से मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई थीं कभी आर्थिक तंगी को लेकर फिल्मों में काम करने का ऑफर था, तो कभी सामाजिक संगठनों द्वारा मदद का भरोसा दिलाया गया था, तो कभी गुजरात के उद्योगपति के द्वारा नौकरी करने के लिए ऑफर दिया गया था,तो कभी सीमा हैदर को राजनीति में एंट्री कराने के लिए ऑफर दिया गया था लेकिन यह तमाम ऑफर को परिवार ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि जब तक एटीएस की जांच पूरी नहीं हो जाती, क्लीनचिट नहीं मिल जाती तब तक वह रबूपुरा से बाहर नहीं जाएंगे।

सूत्रों का कहना है कि सीमा हैदर के मामले में पुलिस इस साप्ताह के अंदर चार्जशीट फाइल कर सकती है हालांकि अभी सीमा हैदर के आईएसआई कनेक्शन और पाकिस्तानी जासूस को लेकर चल रही अटकलों पर जांच एजेंसियों ने कुछ भी साफ नहीं किया है. अभी तक इस मामले पर सरकार ने भी स्टैंड नहीं लिया है लेकिन चार्जशीट के बाद ही यह तय होगा कि सचिन मीणा और सीमा हैदर की लव स्टोरी का अंजाम क्या होगा। वहीं कानून की जानकार और गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता मुजम्मिल खान ने बताया कि अगर सीमा हैदर के वर्तमान मुकदमे में पुलिस धाराओं को बढ़ाती है जिनमे 7 साल से कम की सजा का प्रावधान है तो उसमें पुलिस 41(1)का नोटिस देकर चार्जशीट दाखिल कर सकती है.

सीमा हैदर को वर्तमान मुकदमे में अब दुबारा गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है अगर कोई धारा ऐसी भी बढ़ती है जिसमें 7 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है तो पुलिस चार्जशीट को कोर्ट में फाइल करेगी जिसके बाद कोर्ट सभी आरोपियों को सम्मान करेगी जिसके बाद सभी आरोपियों को जमानत करानी होगी, वहीं डिपोर्ट करने के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि जब तक भारत में सीमा हैदर से जुड़ा यह केस चलेगा तब तक सीमा हैदर को वापस डिपोर्ट नहीं किया जा सकता है ऐसे में कानूनी रास्ता यह बचता है कि सीमा हैदर भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई हैं इसलिए विवेचक कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर सीमा हैदर को किसी सेफ हाउस में पुलिस की निगरानी में रखने की मांग कर सकती है. वहीं अगर सीमा हैदर से जुड़े मामले में पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाती है तो फिर सीमा हैदर को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है.

(Reported By Akram Khan… Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story