Greater Noida: फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के लिए गाजियाबाद आए अमीषा पटेल और सनी देओल, दोनों की एक झलक पाने बेताब दिखे फैन्स
Greater Noida: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल फिल्म गदर-2 की प्रमोशन के लिए आज गाजियाबाद के हैबिटेट सेंटर पहुंचे। जहां पर उन्हें देखने के लिए लाखों की तादाद में लोग भी पहुंच गए। आपको बता दें कि तकरीबन 22 वर्ष पहले “ग़दर एक प्रेम कथा”फिल्म रिलीज हुई थी। अब 11 अगस्त को गदर 2 रिलिज होने वाली है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टारकास्ट जगह जगह जाकर लोगों से इसे देखने की अपली कर रहे हैं।
स्टार कास्ट को देखने जुटे हजारों फैन्स
बिटेट सेंटर में रविवार को शाम के समय पहुंची स्टार कास्ट को देखने के लिए दर्शकों की भी भीड़ उमड़ पड़ी जिसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।हैबिटेट सेंटर में “गदर पार्ट 2” फिल्म के गानों पर स्टार कास्ट के साथ दर्शक भी खूब थिरके।हैबिटेट सेंटर में सनी देओल अमीषा पटेल की एक झलक पाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
गदर फिल्म की स्टोरी
भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय पर तारा सिंह एक मुस्लिम लड़की सकीना से शादी कर लेता है और उसे पाने के लिए पाकिस्तान तक बिना वीज़ा के पहुँच जाता है।ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म को उस समय दर्शकों ने खूब पसंद किया था यही वजह है कि पहली फिल्म की सफलता को देखते हुए ग़दर एक प्रेम कथा का पार्ट 2 रिलीज होने जा रहा है।
'गदर 2' एक्शन पैक्ड मूवी
अनिल शर्मा की डायरेक्टोरियल 'गदर 2' एक्शन पैक्ड मूवी है, जिसमें एक बार फिर सनी देओल का दमदार अवतार देखने को मिलेगा। हर सनी देओल फैन को इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो मल्टीप्लेक्स में पहले दिन के कमाल के आंकड़े सामने आए हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने गदर 2 की ओपनिंग डे के लिए कितने टिकट बिक गए, इसकी जानकारी शेयर की है।
(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा