Greater Noida: खुलासा! दो लाख रुपए के लिए किया बच्ची का अपहरण, दबा दिया गला, हत्यारोपित गिरफ्तार

  
Greater Noida: खुलासा! दो लाख रुपए के लिए किया बच्ची का अपहरण, दबा दिया गला, हत्यारोपित गिरफ्तार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में क्राइम के एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है जिसे जानकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. दो लाख रुपए के लिए दो साल की बच्ची का पड़ोसी ने पहले अपहरण किया फिर शाल से मुंह बांधकर और गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से शाल बरामद हुई है.

दरअसल, थाना सूरजपुर के ग्राम देवला स्थित सात अप्रैल को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि पत्नी अपनी दो साल की बेटी को कमरे पर ही छोडकर बाजार से सामान लेने गई थी. वह वापस लौटी तो बेटी गायब मिली. फिर नौ अप्रैल को बेटी का शव पड़ोस के घर में एक बैग में मिला था.

वहीं इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एडीसीपी सेंट्रल राजीव दीक्षित ने बताया है कि बलिया के रहने वाले राघवेन्द्र उर्फ राघव को पुलिस ने आज प्रीपेड टैक्सी बूथ के पास रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

बच्ची के अपहरण के पीछे आरोपी का उद्देश्य बच्ची के पिता से दो लाख रुपये लेना था. लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने शाल से मुंह बांधकर व गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी थी.

वहीं पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शव को छिपाकर फेंकने के उद्देश्य से एक पिट्ठू बैग में भरकर अपने कमरे में टांग दिया था. यह पिछले पांच वर्षों से इस घर में किराए पर रह रहा था.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

इसे भी पढ़ें: Noida: निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, सभी बूथों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी