Greater Noida: यूपी सरकार मना रही 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ' अभियान, पर्यावरण के दुश्मनों ने काट डाले कई पेड़

 
Greater Noida: यूपी सरकार मना रही 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ' अभियान, पर्यावरण के दुश्मनों ने काट डाले कई पेड़

Greater Noida : यूपी में सरकार "पेड़ बचाओ,पेड़ लगाओ" अभियान को जोर शोर से चला कर लोगों को जागरूक कर रही है ताकि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए हरे भरे पेड़ लगाए जाएं। यूपी सरकार ने 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ पौधे लगाकर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया था वही आज 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधे पूरे उत्तर प्रदेश में लगाए जाएंगे, जिससे कि हम पर्यावरण को संतुलित बनाए रखें और अपने आसपास बढ़ते प्रदूषण से बच सकें,लेकिन सरकार के इस महत्त्वपूर्ण आभियान को पलीता लगाने के लिए ग्रेटर नोएडा में कुछ ऐसे पर्यावरण के दुश्मन मौजूद हैं जोकि बेफिक्र होकर हरे भरे पेड़ों को काट रहे हैं। 

इन्हें ना तो सरकार का डर है,ना ही वन विभाग का डर है और ना ही नोएडा के डीएम का डर है।खुलेआम घर के सामने हरे भरे पेड़ों को काटकर नष्ट कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन है कि ऐसे लोगों पर लगाम कसने में नाकामयाब है।15 अगस्त को देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और देश में पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया जा रहा है वहीं ग्रेटर नोएडा की सेक्टर अल्फा 1 से एक वीडियो सामने आई है जहां A-12 मकान नंबर का मालिक दिनेश घर के बाहर लगे हरे पेड़ को खुलेआम काट रहा है।हैरानी की बात है कि यह सेक्टर का मुख्य रास्ता है, जिससे होकर लोग गुजरते हैं लेकिन यह पर्यावरण का दुश्मन दिनेश दिन में ही पेड़ को काट रहा है।अगर खुलेआम कोई इस तरह से पेड़ काट रहा है तो आप समझ लीजिए या तो वह दबंग होगा या फिर जिला प्रशासन में उसका रसूख होगा,इसीलिए खुलेआम पेड़ काट रहा है। 

WhatsApp Group Join Now


वीडियो में आप देखिए किस तरह से यह मकान मालिक सीढ़ी लगाकर इस पेड़ को कटवा रहा है।जिस घर के बाहर पेड़ काटा जा रहा है बताया जा रहा है कि उसके मालिक का नाम दिनेश है और वह सरकारी अस्पताल में काम करता है। ग्रेटर नोएडा के दूसरे पर्यावरण के दुश्मन की बात की जाए यह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 में मदर डेयरी के पास बने मकान नंबर G-536 मे रहता है इस घर के मकान मलिक ने भी पर्यावरण को असंतुलित करने की कसम खा रखी है।इस घर के मकान मालिक ने भी घर के बाहर मौजूद एक हरे भरे पेड़ को कटवा कर नष्ट कर दिया।पेड़ काटने का निशान और उसकी जड़ को कोई देख ना सके इसलिए उसने पत्थर और कंकड़ों से उस जगह को ढक दिया है।अगर दोनों जगह की जांच की जाए तो इन पर्यावरण के दुश्मनों की हकीकत सामने आ सकती है लेकिन दिन दहाड़े पेड़ काटकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन को मुंह चिढ़ाने वाले इन पर्यावरण के हत्यारों पर कब करवाई होगी यह भी देखना दिलचस्प होगा।

(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)

Tags

Share this story