Noida News: ये कैसा स्मार्ट विलेज ? सड़कों पर गंदगी और पानी भरे होने से लोग परेशान

Noida News: गौतमबुद्धनगर यूपी में सबसे विकसित और आधुनिक जिला के रूप में जाना जाता है यहां प्राधिकरण के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का दावा किया जाता है लेकिन अगर आप ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव की तस्वीर देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे।
सड़कों पर गंदगी का अंबार
दरअसल, तिलपता गांव को स्मार्ट विलेज का दर्जा प्राप्त है लेकिन यहां सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा है। गांव की मुख्य सड़क और नालियां कचरे से पटे होने की वजह से सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे आने-जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत की लेकिन उनका गांव आजतक पूरी तरह से स्मार्ट विलेज नहीं बन पाया।
हादसों की संख्या बढ़ी
ग्रेटर नोएडा के समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने लगभग 1 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें आप देख सकते है कि गांव में गंदगी का अंबार है,साथ ही सड़कों पर पानी भरे होने की वजह से ट्रैफिक जाम और हादसों की संख्या बढ़ रही है।गंदगी सड़कों पर फैली हुई पड़ी है जिसकी वजह से यहां लोगों को जानलेवा बीमारियों के फैलने का भी खतरा है।तिलपता गांव से जो रास्ता गुजर रहा है वह दादरी और ग्रेटर नोएडा को मुख्य रूप से जोड़ता है इस रोड पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और यात्री रोज़ाना गुजरते है लेकिन आज तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है।मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में भारी वाहनों का गुजरने से अक्सर जाम की स्थिति रहती है।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी से अपील की गई है कि गांव को स्मार्ट विलेज होने की वजह से यहां की साफ-सफाई और सड़कों पर लगे गंदगी के ढेर को जल्द से जल्द साफ़ किया जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।
ये भी पढ़ें- World IVF Day 2023: अब IVF में भी AI का यूज, भारत को मिल रही दुनिया सबसे ज्यादा सफलता