Greater Noida: नवरात्रि से पहले दुखद हादसा,ज्योत लेकर आ रहे भक्तों को वाहनों ने रौंदा,एक की मौत
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना इलाके में बनी हीरो कंपनी के सामने स्थित धर्म कांटे के पास आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में ज्योत लेकर आ रहे भक्तों को सुबह तकरीबन 4 बजे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दुर्घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को तलाशने में जुटे हुए है।पुलिस की कई टीम गठित की गई है और जल्द ही वाहन चालक की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। गौरतलब है नवरात्रि शुरू होने से पहले भक्तजन बड़ी संख्या में दिल्ली के कालकाजी से ज्योत लेकर अपने-अपने इलाके में आते हैं। इस दौरान सड़कों पर काफी संख्या में भक्त एक साथ इकट्ठा होकर जयकारे लगाते हुए गुजरते है।सड़को पर ज्योत लेकर निकल रहे भक्तों के लिए नवरात्रि के दिनों में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने भी विशेष इंतजाम किए हुए हैं,ज्योत लेकर आ रहे भक्तों को पुलिस सकुशल अपने इलाके से दूसरे क्षेत्र तक विषेश सुरक्षा में छोड़ने भी जा रही है।
ग्रेटर नोएडा में दुःखद हादसा हो गया
नवरात्रि शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ग्रेटर नोएडा में दुःखद हादसा हो गया, हाईवे 91 पर ज्योत लेकर आ रहे भक्तों को शनिवार की सुबह तकरीबन 4 बजे बादलपुर थाना इलाके में हीरो कंपनी के सामने बने धर्म कांटे के पास अज्ञात वाहन ने ज्टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि भक्त दिल्ली के कालकाजी से सिकंदराबाद जा रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया।दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में आकाश नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चार अन्य भक्तों को मोहन स्वरूप अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है,उनमें से दो भक्तों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पुलिस टीम पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसके साथ ही टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में कई टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज तलाश की जा रही हैं।पुलिस का दावा है कि जल्द ही हादसे के बाद मौके से फरार हुए वाहन और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बादलपुर थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह ने मृतक आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच शुरू कर दी है।