Greater Noida: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 
Greater Noida: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Greater Noida: इकोटेक वन थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह पिस्टल, बारह मैगजीन, 215 कारतूस और एक टीयूवी गाड़ी बरामद की है।

मेरठ से लाते थे हथियार, दिल्ली-एनसीआर में करते थे सप्लाई

गिरफ्तार किए गए तस्करों, ऋषभ त्यागी (रबूपुरा निवासी) और गौरव ठाकुर (फर्रुखाबाद निवासी), ने पूछताछ में बताया कि वे मेरठ से अवैध हथियार खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में दोगुने दामों पर सप्लाई करते थे। पुलिस ने जानकारी दी कि ये हथियार 10,000 से 15,000 रुपये में खरीदकर 20,000 से 70,000 रुपये में बेचते थे।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन दोनों तस्करों को उस समय पकड़ा जब वे टीयूवी गाड़ी से ग्रेटर नोएडा में अवैध हथियार लेकर आ रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 12 पिस्टल, छह मैगजीन और 215 कारतूस बरामद किए।

डीसीपी का बयान

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मिया खान ने कहा कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि तस्कर मेरठ से हथियार लाकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सप्लाई करते थे। डीसीपी ने यह भी जानकारी दी कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उन लोगों को भी ट्रेस कर रही है जो मेरठ में हथियारों की आपूर्ति में शामिल हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता

ग्रेटर नोएडा पुलिस पिछले चार महीनों से अवैध हथियारों की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही थी, जिसके तहत इस सफलता को हासिल किया गया।

Tags

Share this story