Greater Noida: एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन के पहले दिन हंगामा, इन्वेस्टर्स के न आने से आगबबूला हुए लोग

 
Greater Noida: एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन के पहले दिन हंगामा, इन्वेस्टर्स के न आने से आगबबूला हुए लोग

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) एक्सपो मार्ट में आज यानी 24 मार्च से वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन का आयोजन शुरू होना था लेकिन उससे पहले ही दोपहर 1.30 बजे लोगों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक, इन्वेस्टर्स के कार्यक्रम में न आने से लोगों में गुस्सा फूटा है. वहीं थाना नॉलेज पार्क की पुलिस मौके पर मौजूद है.

दरअसल, वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन का आयोजन आज से तीन दिनों के लिए होना था, जिसके 75 हजार स्टार्टअप सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे थे. इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंच रहे थे.

https://twitter.com/tvn_hindi/status/1639198964099739650?s=20

इन्वेस्टर्स के ना आने पर हुआ हंगामा

मगर उससे पहले ही आज दोपहर 1.30 इन्वेस्टर्स के ना आने पर लोगों ने खूब हंगामा किया. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गोवा, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा और बंगाल समेत अन्य जगहों से लोग स्टार्टअप के लिए आए हुए हैं. स्टार्टअप के लिए लोगों से 9,000 से लेकर 25,000 रूपए तक टिकट के पैसे भी लिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि थाना नोलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड स्टार्टअप सम्मेलन आयोजित था, जिसमें इन्वेस्टर्स के ना पंहुचने पर उपस्थित लोगों में असंतोष था. मौके पर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के साथ पुलिस बल ने पंहुचकर सभी लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है, शांति व्यवस्था कायम है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Arpit Omer)

इसे भी पढ़ें: Noida: गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने गैंगस्टर पर कसा शिकंजा, 55 लाख की अवैध संपत्ति की सील

Tags

Share this story