Greater Noida West: निवेशकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर सरकार से की कार्रवाई की मांग

  
Greater Noida West: निवेशकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर सरकार से की कार्रवाई की मांग

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट हाई राइज बिल्डिंग और पॉश सोसाइटी के लिए जाना जाता है, यहां बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ आशियाने का सपना संजोए आए थे लेकिन बिल्डर की धोखाधड़ी के बाद लोग अब सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। रेजीडेंट्स अपनी मांगों को लेकर हर बार प्रदर्शन करते हैं लेकिन सरकार और प्राधिकरण तक इनकी आवाज नहीं पहुंच पाती है या यूं कहें जानबूझकर संबंधित अधिकारी इनकी समस्याओं का समाधान नहीं करना चाहते।

बिल्डरों ने नहीं किए कोई भी वादा पूरा

रसूखदार बिल्डर अभी तक निवेशकों से किए गए तमाम वादों को पूरा करने में नाकाम है लेकिन कहते हैं कि उम्मीद पर ही दुनिया कायम है इसलिए निवेशकों को उम्मीद है कि उनकी  समस्या का समाधान जरूर होगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी चिलचिलाती धूप हो या सर्दी का सितम हर मौसम में प्रदर्शन कर सरकार और प्राधिकरण को जगाने का काम कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आरजी रेजिडेंसी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्राधिकरण से बिल्डर के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की।

प्रदर्शनाकारियों की मांग 

आरजी रेजिडेंसी सोसायटी के बायर्स का कहना है कि 7 वर्ष होने के बाद भी अभी तक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है इसके अलावा सोसाइटी में पार्क का काम पूरा नहीं हुआ है, अग्निशमन यंत्रों का भी इंतजाम नहीं है जगह-जगह रोड टूटी हुई पड़ी है। सोसायटी में क्लब, स्वीमिंग पूल,स्पोर्ट्स रूम समेत किसी भी सुविधा को धरातल पर नहीं उतारा गया है वहीं अगर फ़्लैट्स की बात की जाए तो फ्लैट्स की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।रेजिडेंट्स की मांग है कि प्राधिकरण बिल्डिंग का स्ट्रक्चर ऑडिट कराए लेकिन बिल्डर इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

प्रदर्शन जारी रखने की दी चेतवानी

सोसाइटी के बेसमेंट में बने पार्किंग एरिया से भी लोग बेहद परेशान हैं यहां जगह-जगह लीकेज की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। रेजिडेंट्स ने कहा कि जब तक बिल्डर के खिलाफ प्राधिकरण या सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तब तक हम ऐसे ही अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदर्शन करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR और Noida में तेजी से फैला Eye Flu, आखिर क्या है बीमारी की वजह

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी