Greater Noida West की हाउसिंग सोसाइटी में एओए का तुगलकी फरमान से हुआ जमकर बखेड़ा,जानें पूरा विवाद

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन वन हाउसिंग सोसायटी के B2 टावर में दूसरे फ्लोर पर प्ले स्कूल चल रहा है। इस स्कूल को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। गुरुवार को जब बच्चे कंधे पर बैग टांगकर लिफ्ट के माध्यम से दूसरे फ्लोर पर स्थित प्ले स्कूल में जा रहे थे तो एओए के एक सदस्य ने बच्चों को रोक दिया। इसको लेकर सोसाइटी में नया बखेड़ा शुरू हो गया है।
बच्चों को लिफ्ट का यूज करने से किया मना
अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने प्ले स्कूल में जाने वाले बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग करने से मना कर दिया है। जिसको लेकर अभिभावकों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। लोगों ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी की इस हरकत को गलत बताया है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें दिख रहा है कि एओए के एक सदस्य ने छोटे बच्चों को दूसरे फ्लोर पर स्थित स्कूल जाने के लिए लिफ्ट का प्रयोग करने से रोका रहा है।वीडियो में दिख रहा है कि जब बच्चे लिफ्ट में चढ़ गए तो जबरदस्ती लिफ्ट रोकी गई और मजबूरी में बच्चे लिफ्ट से बाहर आ गए।यह पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई है।
अभिभावकों और एओए के बीच हुई बहस
सोसायटी के रेजिडेंट्स ने बताया कि इस विवाद के दौरान अभिभावकों और एओए पदाधिकारी के बीच करीब 10 मिनट तक बहस हुई। उसके बावजूद भी एओए पदाधिकारी ने छोटे और मासूम बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग नहीं करने दिया। बताया जा रहा है कि सोसाइटी के कई टॉवरों में प्ले स्कूल हैं। प्ले स्कूल के साथ अन्य कमर्शल गतिविधियां संचालित की जाती है। सोसायटी के निवासियों कहना है कि ऐसे में बच्चों को लिफ्ट का प्रयोग करने से कैसे रोका जा सकता है।सोसाइटी में करीब 2 हजार परिवार रहते हैं। जिसमें से अधिकतर लोगों ने एओए सदस्य की इस हरकत को गलत बताया है।
Greater Noida West की हाउसिंग सोसाइटी में एओए का तुगलकी फरमान से हुआ जमकर बखेड़ा,जानें पूरा विवाद#greaternoidawest #housingsociety #FierceBattle #controversy pic.twitter.com/6nwbNcQk12
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) August 18, 2023
(Reported by Akram Khan edited by Shrikant Soni)