Greater Noida West की सोसाइटी में पानी और बिजली को लेकर जबरदस्त हंगामा, रेजिडेंट्स ने किया रोड जाम
Greater Noida West: गौतमबुद्धनगर में बड़ी संख्या में लोग करोड़ों रुपये खर्च कर चैन और सुकून की ज़िंदगी जीने के लिये पॉश और महंगी सोसायटियों में रहते हैं, सोसाइटी में रह रहे रेजिडेंट्स से बिल्डर हर महीने मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम लेता है जिसकी एवज में रेजिडेंट को बिल्डर सोसाइटी में बुनियादी सुविधा मुहैया कराने का दावा करता है लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी हाउसिंग सोसायटी में यहां के निवासी पिछले 3 दिनों से बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसकों लेकर आज सोसायटी के लोगों ने जमकर प्रदेशन किया।
निवासियों का गुस्सा सड़क पर फूटा
लोगों का कहना है कि पिछले 3 दिनों से पानी और बिजली को लेकर हम परेशान हैं इसकी शिकायत हमने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से भी की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।अपनी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर रविवार को दोपहर में रेजिडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बिल्डर और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गौर सिटी 2 की सड़क को जाम कर दिया।सड़क जाम होने के बाद दोनों तरफ़ ट्रैफिक लग गया।लोगों के ट्रैफिक जाम करने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई, काफी देर तक रेजिडेंट्स का हंगामा चलता रहा।
रेजिडेंट्स ने बताई आपबीती
रेजिडेंट्स कहना था कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह वापस अपने घरों में नहीं जाएंगे। हाईराइज सोसाइटी में पानी और लाइट बार-बार परेशान करने की वजह से लोगों की लाइफ लाइन यहां रुकी पड़ी हुई है।रविवार होने की वजह से सभी लोग अपने घर में ही थे इसके बावजूद भी बिल्डर्स की तरफ से नियमित बिजली और पानी नहीं मिलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया।
(Reported By Akram Khan… Edited By Shrikant Soni)
ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा