Noida News: SP ने रिश्वत लेते 2 सिपाहियों को पकड़ा, जानें पूरा मामला

 
noida news

Noida News: यूपी के जनपद हापुड़ से एक बड़ी खबर आ रही है।ज़िले की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एचपीडीए चौकी पर तैनात दो सिपाहियों पर 9 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एसपी ने मौक़े पर पहुँचकर गिरफ़्तार करवा लिया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। दोनों सिपाहियों जिस थाने पिलखुवा कोतवाली में तैनात थे वही पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ़्तार कर लिया है।एसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

5 लाख की मांगी गई थी रिश्वत 

ग़ौरतलब है कि 16 अगस्त को मुनिंदर नाम का युवक अपने ट्रक ड्राइवर सन्नू ख़ान के साथ कनार्टक के मददुर से ट्रक में कच्चे नारियल लेकर मुरादाबाद के लिए वापस लौट रहा था इसी दौरान ट्रैक को ड्राइवर सन्नू खान लोड करके पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की मारवाड़ चौकी क्षेत्र पर  पहुँच तो फ्लाइओवर पर ट्रक व बस की टक्कर हो गई ।एक्सीडेंट की सूचना पर मारवाड़ चौकी पर तैनात दो सिपाही यशवीर सिंह ओऱ गौरव ने पहुँच कर हाईवे से ट्रक व बस को हटवाकर यातायात सुचारु कराया था। जिसके बाद दोनो सिपाहियों ने ट्रक को कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा कर दिया था। ट्रक चालक ने दोनों सिपाहियों से ट्रक के माल को दूसरे वाहन में ले जाने के लिये कहा था। माल दूसरे वाहन में पलटी कराने के नाम पर दोनों सिपाहियों ने एक लाख रुपये की डिमांड रखी थी। आखिर में ट्रक से माल पलटी करने की सेटिंग दोनोँ सिपाहियों से 25 हजार में तय की गई ।जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़ित ने अपने फोन में कर ली।

WhatsApp Group Join Now

एसपी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

जिसके कुछ देर बाद ही दोनो सिपाहियों ने पीड़ित को चौकी पर बुलाकर 9 हजार रुपये ले लिए और बाक़ी बचे पैसों को पुलिसकर्मियों ने माल पलटी करने के बाद देने के लिये कहा।रिश्वत लेने और परेशान करने की शिकायत पीड़ित ने हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा की।शिकायत पर एसपी हापुड़ सिविल ड्रेस में हुलिया बदल कर ख़ुद मौक़े पर पहुँच गये। आरोपी सिपाही एसपी को पहचान नहीं पाये और रिश्वत माँगने लगे, जिसके बाद हापुड़ एसपी ने पुलिस बुलाकर दोनों को मौक़े से गिरफ़्तार करवा दिया।एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीड़ित मुनिंदर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।दोनो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है।आरोपी पुलिसकर्मी यशवीर व गौरव को गिरफ्तार कर सस्पेंड कर दिया गया है।एसपी ने घटना के बाद सभी थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में खाकी की छवि को धूमिल नही होने दिया जाएगा। कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पाया गया तो सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

(Reported by Akram Khan edited by Shrikant Soni)

Tags

Share this story