News News: हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कहा -स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दू धर्म के लिए गद्दार

 
News News: हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कहा -स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दू धर्म के लिए गद्दार

News News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को फायर ब्रांड हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची पहुंची थी। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और बिहार के शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सब मोहब्बत की दुकान से निकले हुए प्रोडक्ट हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर बयान देते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि वह हिंदू धर्म में पैदा हुए हैं लेकिन हिंदू धर्म के ही सबसे बड़े गद्दार हैं।

वही हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची की माने तो यह जो बयान बाजी हो रही है यह बाई चांस नहीं हो रही है व यह एक अस्माक़ नहीं है एवं कोई अचानक दिए हुए बयान नहीं है और बिहार का शिक्षा मंत्री कहता है कि हिंदुओं के जो धर्म ग्रंथ हैं तो उसके बारे में कितना अनर्गल.... प्रलाब दिया एवं स्वामी प्रसाद मौर्य की तो मैं क्या कहूं वह हिंदू धर्म में पैदा जरूर हुए हैं लेकिन यह हिंदू धर्म के गद्दार हैं और यह मोहब्बत की दुकान से निकले हुए प्रोडक्ट हैं, कर्नाटक के अंदर एक मंत्री कहता है की 70% हो गए तो हिंदुओं को मंदिरों में नहीं जाना चाहिए व केरल के पीडब्ल्यूडी के मंत्री कांग्रेस के हिंदुओं के बारे में क्या-क्या अनर्गल प्रलाब कर रहे हैं। 

WhatsApp Group Join Now


 वही बिहार के शिक्षा मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के गोपाल कालिया कहते हैं कि हिंदुओं को देवी देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए और 2013 में शिंदे ने कहा था कि हिंदू टेरर के शिविर चलाता है और जब सदन में पूछा वह सदन में उससे प्रति उत्तर मांगा तो कहा हम इस बयान को वापस लेते हैं तो यह कोई अचानक नहीं हो रहा है एवं यह मोहब्बत की दुकान के निकले हुए प्रोडक्ट हैं, केवल हिंदू धर्म पूरे विश्व में ऐसा है जो पूरे विश्व को मानवता का पाठ सीखाता है एवं सर्वे भवंतु सुख ले की बात करता है वह केवल हिंदू धर्म है वह और तो मारो-काटो, राज करो की बात करते हैं एवं हिंदू धर्म को ना मुग़ल मिटा पाए, ना अंग्रेज मिटा पाए और स्टालिन कान खोल करके सुन लो की तुम्हारी तो औकात क्या है 

भाई व दो मुट्ठी चावल एवं दो मुट्ठी गेहूं में तुम्हारे दादा एवं परदादा बिक गए थे और हिंदू धर्म जो सृष्टि से लेकर आज तक व सृष्टि के अंत तक रहेगा जो सबसे प्राचीन है और नूतन भी है वही सनातन है तो इसको कोई मिटा नहीं पाया है लेकिन हिंदुओं मेरा आपसे भी निवेदन है जो कुंभकरण की नींद सो रहे हो जरा सोचो यह अचानक नहीं यह यह विपक्ष का हिंदुओं को मिटाने का एक षड्यंत्र है षड्यंत्र, मुंबई के अंदर मीटिंग हुई ना तो उसके अगले दिन खुलेआम हिंदू के समूह खत्म करने का भाषण दिया तो यह अचानक नहीं और लिखकर लाये और मैं विपक्ष से पूछना चाहती हूं कि यह भाषण इस सालिन.... को किसने दिया लिख करके, हिंदुओं को समाप्त करने की योजना, हिंदुओं को नष्ट करने की योजना एवं यह मोहब्बत की दुकान के प्रोडक्ट कर रहे हैं, 

यह गठबंधन नहीं ये ठगबंधन है एवं यह ठगबंधन सदैव हिंदुओं के खिलाफ रहा है तो इसलिए इसका इलाज हिंदुस्तान की 80% जनता को करना पड़ेगा व सरकारों की मजबूरी हो सकती है एक संवैधानिक पद पर बैठकर के वह मजबूरन कुछ नहीं कर सकते एवं जो हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही, देखिए यह स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती क्योंकि यह बिन पेंदी का लोटा है भाई एवं बेटी को सांसद भारतीय जनता पार्टी से बनाया है क्योंकि भाजपा की रबड़ी के बिना काम नहीं चलता और भाजपा की बुराइयां भी करते हैं व यह हिंदू धर्म में पैदा हुए हैं लेकिन हिंदू धर्म के सबसे बड़े गद्दार भी यही लोग हैं।

(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)

Tags

Share this story