Noida News: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर डीएम ने होटल मालिकों को जारी किया आदेश,अगर ये काम किया तो लेंगे एक्शन

 
Up International Trade Show


Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में सितंबर में लगने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को लेकर ज़िला प्रशासन तैरायरियों में जुटा है।यूपी सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने की वजह से ज़िला प्रसाशन करोड़ों रुपया खर्च कर इसको सफल बनाने में लगा है। ट्रेड फेयर में प्रदेश की मज़बूत छवि और विकास की भी झलक विदेशी मेहमानों को दिखेगी। शो में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान और इंवेस्टर आने वाले है जोकि ग्रेटर नोएडा के होटलों में रुकेंगे, जिसके लिये डीएम ने होटल मालिकों को आदेश जारी कर बताया है कि विदेशी मेहमानों से होटल में ज़्यादा पैसे नहीं वसूल किए जाए अगर उन्हें ऐसी शिकायत मिली तो शख़्त कार्रवाई की जा


अब होटल मालिकों की खैर नहीं !

हाल ही में जब ऑटो एक्सपो का आयोजन हुआ था तो होटल और गेस्ट हाउस के लोगों ने खूब फायदा उठाया था। ऐसे इंटरनेशनल कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए केवल भारत ही नहीं बल्कि लाखों की संख्या में विदेशी लोग आते हैं। उनके रुकने की व्यवस्था जब पूरी नहीं हो पाती तो विदेशी लोग कार्यक्रम के आसपास होटल और गेस्ट हाउस में अपना ठिकाना बना लेते हैं। इसी मजबूरी का फायदा उठाकर होटल और गेस्ट हाउस के मालिक ज्यादा पैसे वसूलते हैं। कई होटल और गेस्ट हाउस संचालक 2,000 रुपए का रूम 10,000 रुपए में बुक करते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर ऐसा हुआ तो होटल और गेस्ट हाउस के मालिकों पर एक्शन होगा। साथ में उनका लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है।आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इसको लेकर जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार के अफसर तैयारी कर रहे हैं। इन लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इनको लेकर भी काम किया जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि अधिकतर देखा जाता है कि बाहरी लोगों को देखकर होटल और गेस्ट हाउस के लोग मलिक रूम का रेट बढ़ा देते हैं, लेकिन अबकी बार मेहमानों के लिए ऐसी समस्या नहीं होने देंगे। 

WhatsApp Group Join Now

मेहमान नवाजी के लिए तैयार ग्रेटर नोएडा 

मेहमानों को ग्रेटर नोएडा में रुकने के लिए ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे। वह यहां से लूटकर नहीं जाएंगे। इसको लेकर होटल और गेस्ट हाउस के मालिकों से बहुत जल्द मीटिंग की जाएगी। मीटिंग में चेतावनी दी जाएगी कि अगर उन्होंने ज्यादा पैसे वसूलने का प्रयास किया तो एक्शन होगा। इसके अलावा लाइसेंस कैंसिल भी हो सकता है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के सबसे स्वादिष्ट व्यंजन चखने का मौका मिलेंगे। इसके अलावा जिले में और क्या फेमस है, यह आपको इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखाई देगा। पिछले 6 सालों के दौरान हासिल हुई गौतमबुद्ध नगर की कामयाबी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी अपने प्रोजेक्ट को यहां पर पेश करेगी।इतना ही नहीं होल नंबर-2 में उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के सभी विभाग होंगे। जो स्टॉल लगाकर अपनी कामयाबी को लोगों के सामने बताएंगे। इसमें कोई दोराय वाली बात नहीं है कि पिछले कुछ सालों के दौरान उत्तर प्रदेश ने विश्व स्तरीय कामयाबी हासिल की है। उन सभी को इस ट्रेड शो के जरिए दिखाया जाएगा।ट्रेड शो 21 सितंबर से शुरू होगा, जो 25 सितंबर तक चलेगा। मेले का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी। उनके अलावा केन्द्र सरकार से भी काफी दिग्गज मौजूद हो सकते हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 में 300 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे। सभी स्टॉल हॉल नंबर-1 से हॉल नंबर-15 में लगेंगे।


आत्मनिर्भरता के लिए अहम आयोजन: DM 

गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा का कहना है कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भरता प्राप्त करने और अगले पांच सालों के भीतर एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योगदान देगा। यह एक केवल ट्रेड शो नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और विरासत इसमें दिखाई देगी। यह प्रदेश में नवाचार और विकास का प्रमाण है, जो भविष्य की दिशा सुनिश्चित करेगा। यह राज्य की कला, शिल्प, सांस्कृतिक और व्यंजनों के साथ तालमेल बैठाने का भी एक अच्छा अवसर है।कार्यक्रम में आने के लिए अब तक 7,000 बिजनेस क्लास बुक हो चुकी है। केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिक भी इस मेले में पहुंचने के लिए दिलचस्पी रख रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश के इस पहले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा एक लाख बिजनेस क्लास लोगों के आने की उम्मीद है।उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो सबसे बड़े सोर्सिंग शो के साथ पहला बी2बी और बी2सी एक्स्पो है, जहां कई बिजनेस सेक्टर जैसे एमएसएमई, बड़े उद्योग, आईटी, आईटीआईएस, पर्यटन, आतिथ्य, शिक्षा, वित्तीय सेवाएं, स्वास्थ्य, टेक्सटाईल्स, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय उर्जा, ईवी, डिजिटल इंडिया मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, यूपी का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम, क्लस्टर विकास, भारत के सॉफ्टवेयर टेकनोलॉजी पार्क, ओडीओपी और अन्य बिजनेस एक छत के नीचे इंटरनेशनल बी2बी और बी2सी उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसमें सीधे उत्तर प्रदेश के स्थानीय कारोबारों के जुड़ने और काम करने का मौका मिलेगा।

(Reported by Akram Khan, Edited by Shrikant Soni)

Tags

Share this story