IAS Medha Roopam: बिल्कुल सटीक लगता है मेधा का निशाना, जानें कौन हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई एसीईओ
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिसमें से एक नाम मेधा रूपम का भी है. हापुड़ की डीएम रहीं मेधा रूपम (IAS Medha Roopam) को अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का एसीईओ बनाया गया है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर मेधा रूपम कौन हैं, उनका जन्म कहां हुआ और किन चीजों में उन्हें महारथ हासिल है
उत्तर प्रदेश के आगरा में मेधा रूपम का जन्म 21 अक्टूबर को हुआ था. उनके परिवार में मां-पिता के अलावा उनकी एक छोटी बहन अभिश्री भी है. मेधा के पिता खुद भी आईएएस हैं उनकी पोस्टिंग पहले केरल में थी. बस यहीं से मेधा की पढ़ाई की शुरुआत हुई थी.
शूटिंग में बनाया स्टेट रिकॉर्ड साल 2008 में आईएएस मेधा ने 12वीं पास कर अपना मन शूटिंग की तरफ लगाया. इस दौरान ही उन्होंने 10 मीटर की एयर रायफल पीपी साइट में ट्रेनिंग ली. फिर केरल के ही स्टेट चैपिंयनशिप में भाग लेकर देशभर में नाम रोशन कर दिया. इतना ही नहीं मेधा बैक टू बैक तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर स्टेट रिकॉर्ड बना दिया. माना जाता है कि शूटिंग में उनका निशाना एकदम सटीक है.
मेरठ में हुई थी पहली पोस्टिंग
देश की राजधानी दिल्ली से उन्होंने ग्रेजुएशन कर साल 2009 में सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. फिर साल 2014 के बैच में वह आईएएस अफसर बनीं और घर का नाम रोशन किया. इसके बाद 4 जून 2015 को आईएएस मेधा ने ट्रेनिंग पूरी कर पहली पोस्टिंग यूपी के मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर ज्वाइन किया.
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )