Noida News: सोसायटी की लिफ्ट टूटने से मजदूरों की मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 8, लापरवाही बरतने वालों पर लिया जाएगा एक्शन

घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिला और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने ड्रीम वैली प्रोजेक्ट को सीज करवा दिया है और इसमें रहे सभी मजदूर और लोगों को बाहर निकाल दिया है। 
  
noida news

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुक्रवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 8 हो गई है जबकि एक मजदूर अब भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।आपको बता दे कि शुक्रवार की सुबह में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माणाधीन अम्रपाली ड्रीम विला हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से उसमे सवार 9 मजदूरों गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां डॉक्टर 4 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया था जबकि  5 मजदूरों का इलाज चल रहा था लेकिन शनिवार की सुबह अस्पताल में भर्ती 4 और मजदूरों की मौत हो गई वही एक मजदूर अभी जिंदगी और मौत के बीच में अस्पताल में झूल रहा है। घटना के बाद मृतक परिवारों में कोहराम मचा हुआ है  पुलिस की मांने तो हादसे में 3 मृतक बिहार के रहने वाले हैं, जबकि चार मृतक यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं, वहीं एक मृतक छिबरामऊ का रहने वाला है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिला और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने ड्रीम वैली प्रोजेक्ट को सीज करवा दिया है और इसमें रहे सभी मजदूर और लोगों को बाहर निकाल दिया है। 

लापरवाही बरतने वालों पर लिया जाएगा एक्शन


अधिकारियों ने दावा किया है कि लापरवाही बरतने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं देश शाम बिसरख थाने में संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही घटना के लिए जिम्मेदार लोग अपना फोन स्विच ऑफ कर फरार हो गए हैं,जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। नेफोवा ने पूरी घटना पर बेहद दुख जताते हुए कहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा में लिफ्ट टूटने से कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिनकी वजह से लोगों की जान चली गई है।हाल ही में सेक्टर 142 थाना इलाके की पारस टेरा सोसाइटी में भी लिफ्ट टूटने से एक महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद यूपी में लिफ्ट एक्ट कानून पास करने के लिए प्रदर्शन शुरू हुए थे, ऐसे में फिर दोबारा हुए इस हादसे ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। नेफोवा की मांग है कि अब बिना देरी करें यूपी में लिफ्ट एक्ट पास किया जाए ताकि ऐसे हादसों को होने से रोका जा सके।

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी