Mumbai Police: सलमान खान और ज़ीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, नोएडा से दबोचा गया आरोपी
Oct 29, 2024, 11:36 IST
Mumbai Police: अभिनेता सलमान खान और राजनेता ज़ीशान सिद्दीकी को फोन पर धमकियां देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मौहम्मद तैयब, जो कि दिल्ली का निवासी है, को नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से पुलिस ने हिरासत में लिया।
बिश्नोई गैंग से संबंध होने का संदेह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मौहम्मद तैयब का संबंध कुख्यात बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद उसकी पहली तस्वीर भी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके संभावित संपर्कों की भी जांच की जा रही है।