Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में शुरू हुआ भाकियू का धरना प्रदर्शन, ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान 

 
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में शुरू हुआ भाकियू का धरना प्रदर्शन, ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान 

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले में भाकियू आज SSP कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी. जी है आपको बता दे की पंचायत के लिए किसान भाकियू के एसएसपी कार्यालय पहुंचने लगे हैं. और पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर दी है. चारों तरफ पुलिस तैनात है. किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर अलग-अलग रास्तों से शहर पहुंच रहे हैं। भाकियू के विरोध में आज शहर में किसानों का जमावड़ा लगाया हयेगा। सुबह ही बड़ी संख्या में किसान महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पर एकत्र हो गए। किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों से जीआईसी मैदान और एसएसपी कार्यालय भी पहुंचने लगे हैं।

आपको बता दे की शहर के प्रमुख चौराहों मीनाक्षी चौक, महावीर चौक, प्रकाश चौक, शिव चौक, एसडी तिराहे पर सुबह से ही पुलिस तैनात कर दी गई। एसडी तिराहे के पास बैरिकेडिंग लगाकर साईं धाम रोड पर बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। शिव चौक पर सीओ सिटी राम आशीष यादव पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। धरने में किसानों की भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर रूट डायवर्जन किया गया है. शहर के बीचोबीच ट्रैक्टरों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है. एसएसपी कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now


इसके साथ ही बता दे की भाकियू कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉलियों से एसएसपी कार्यालय के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मीनाक्षी चौक से महावीर चौक, सुजडू चौक से सर्कुलर रोड जीआईसी मैदान और जानसठ मार्ग से किसान वाहनों के आने से सड़कों पर किसान वाहनों की भीड़ रहेगी, जिससे दोपहिया और चार -पहिया वाहनों और पैदल यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत होगी. शायद करना पड़े। किसी को भी आवागमन में कोई असुविधा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें रूट भी डायवर्ट किया गया है। 

Tags

Share this story