Noida: सेक्टर-104 रेड लाइट के पास धूं-धूं कर जल गई कार, कोई जनहानि नहीं
Mar 13, 2023, 18:00 IST
Noida: आज दिनांक 13.03.2023 को समय करीब 15:25 बजे अमरीश पुत्र शंभू नाथ दुबे निवासी डी 143 सेक्टर 105 नोएडा अपने आई-20 कार नंबर DL10CT3010 से सेक्टर 11 नोएडा से सेक्टर 128 नोएडा जा रहे थे कि रास्ते में 104 रेड लाइट के पास कार में आग लग गई फायर सर्विस की मदद से आग बुझा दी गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है,यातायात सामान्य है.
(खबर अपडेट की जा रही है)
(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)
ये भी पढ़ें: Greater Noida- हिंडन नदी में पुल के नीचे बहता मिला महिला का शव, पुलिस बोली-‘पांच दिन लग रहा पुराना’