Noida News: गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में मुकदमों का आपसी समझौते के आधार पर हुआ निस्तारण

 
Noida News: गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में मुकदमों का आपसी समझौते के आधार पर हुआ निस्तारण

Noida News: गौतमबुद्ध नगर में शनिवार 9 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता गौतमबुद्ध नगर के जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के द्वारा की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 4,76,896 मुकदमों का निस्तारण किया गया जबकि इन मुकदमों के निस्तारण से सरकारी खजाने में 2576 11337 रुपए की धनराशि जमा की गई है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ऋचा उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण से जुड़े हुए और जिला प्रशासन के न्यायालय से जुड़े मुकदमों का भी निस्तारण किया गया। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जनपद न्यायालय के विभिन्न मजिस्ट्रेट के द्वारा बड़ी संख्या में मुकदमों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। 

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में प्री लिटिगेशन, राजस्व न्यायालय, एनपीसीएल, बीएसएनल, परिवहन विभाग, यातायात विभाग, बैंक, मोटर दुर्घटना से संबंधित मुकदमा का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि 1 सितंबर 2023 से लेकर 8 सितंबर 2023 तक जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में निरुद्ध बंदियों के लिए आयोजित जेल अदालत में विभिन्न न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 300 वादों का निस्तारण किया गया है।

(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)

Tags

Share this story