Noida: एडीएम ने पशु प्रेमी और सोसायटी के प्रतिनिधियों संग की बैठक, कहा-'सोसायटियों में गाइडलाइंस का कराएं पालन'

 
Noida: एडीएम ने पशु प्रेमी और सोसायटी के प्रतिनिधियों संग की बैठक, कहा-'सोसायटियों में गाइडलाइंस का कराएं पालन'

Noida: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज यानि बुधवार को अपर जिलाधिकारी डॉ. नितिन मदान ने पशु प्रेमी, प्राधिकरण सोसायटी के प्रतिनिधियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने सोसायटियों में जारी गाइडलाइंस का पालन कराया जाए.

इस बैठक में पशु प्रेमी एवं प्राधिकरण सोसायटी के प्रतिनिधियों द्वारा आरडब्ल्यूए, एओए एवं अन्य से संबंधित समस्याओं से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि आवासीय सोसायटियों के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और ऐसे मुद्दों से निपटने में उनकी मदद करना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सभी समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू कर पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने के लिए सभी संबंधित आरडब्लूए एवं एओए द्वारा जनपद के निवासियों और प्राधिकरण सोसायटियों में जारी गाइडलाइंस का पालन कराया जाए. साथ ही सभी नियमों के बारे में लोगों को बताकर उन्हें जागरूक करें.

इस दौरान उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की आबादी को नियंत्रण करने के लिए पशु जन्म नियंत्रण इकाई स्थापित की जाए और चिन्हित स्थान पर उन्हें खाना खिलाया जाए. पशु के आपातकालीन मामलों के लिए एसपीसीए सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें.

इस बैठक में एसीपी महेश त्यागी, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा धर्मेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: Noida: निकाय चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित, सभी बूथों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी

Tags

Share this story