Noida News: नोएडा प्राधिकरण के नये SEO के प्रयास से जल्द ख़त्म होगा भंगेल एलिवेटेड रोड का काम, प्राधिकरण देगा 100 करोड़ की राशि

नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले रोड पर भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पिछले काफ़ी समय से लागत ज़्यादा आने की वजह और बजट न होने के कारण ठप पड़ा हुआ है। 
  
Noida News: नोएडा प्राधिकरण के नये SEO के प्रयास से जल्द ख़त्म होगा भंगेल एलिवेटेड रोड का काम, प्राधिकरण देगा 100 करोड़ की राशि

Noida News: नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले रोड पर भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पिछले काफ़ी समय से लागत ज़्यादा आने की वजह और बजट न होने के कारण ठप पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।लेकिन नोएडा के नये सीईओ लोकेश एम के निरीक्षण के बाद अब एक बार फिर इस प्रोजेक्ट को गति देने का काम नोएडा अथॉरिटी के तरफ से किया जा रहा है। एलिवेटेड रोड का बजट 100 करोड़ रुपये बढ़ाने की तैयारी है। सीईओ ने जल्द से जल्द इस योजना पर काम शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इसी महीने हुई बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया था। 

नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने इस मामले को गंभीरता से लिया जिसके लिये उन्होंने एक कमेटी गठित किया था,इस कमेटी को यह तय करना था कि सेतु निगम की 150 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मांग जायज है या नहीं। फिलहाल छलेरा टू सेक्टर-82 तक बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण अधूरा होने से भंगेल, सलारपुर और बरौला के दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। सलारपुर से भंगेल तक अधूरे पुल के नीचे का हिस्सा सब्जी मंडी में कन्वर्ट हो गया है। इतना ही नहीं, इधर से आने जाने वालों को भी भारी दिक्कतें हो रही हैं। खासतौर से बारिश में तो यह रास्ता नर्क में तब्दील हो जाता है।

एलिवेटेड रोड के रास्ते में कुछ इमारतें भी रोड़ा बनी हुई हैं। बिल्डिंग के मालिकों का कहना है कि उनके मकान काफी पहले से बने हैं, इसलिए वे इसे नहीं तोड़ने देंगे। जबकि अथॉरिटी एलिवेटेड रोड के मूल ड्राइंग में बदलाव करने को राजी नहीं है। हालांकि वहां के पिलर्स भी तैयार हो चुके हैं। इस जगह पर एलिवेटेड रोड की चौड़ाई भी कम नहीं हो सकती है। लोगों का कहना है कि किसी भी परियोजना को शुरू करने से पहले सर्वे, रिसर्च और स्थानीय भौगोलिक स्थितियों का जायजा लिया जाता है। अगर रास्ते में आने वाली बिल्डिंग के कारण परियोजना में विलंब होता है तो कटघरे में परियोजना बनाने वाले ही होंगे।

ग़ौरतलब है कि ट्रैफ़िक को सुगम बनाने और जाम से बचने के लिए वर्ष 2020 में शुरू हुए इस परियोजना को पूरा करने के लिए एक वर्ष का समय तय किया गया था। कोविड के कारण काम रुक गया था जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एक वर्ष का और समय दिया गया लेकिन प्रोजेक्ट को शुरू हुए अब तीसरा वर्ष ख़त्म होने वाला है लेकिन अभी भी सिर्फ 60 फीसदी ही काम पूरा हो पाया है। अब एलिवेटेड रोड के निर्माण को पूरा करने की अंतिम डेडलाइन दिसंबर 2023 तय की गई है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में जिस तरह से दिलचस्पी दिखाई है, उससे लगता है कि निश्चित डेडलाइन में काम पूरा कर लिया जाएगा।

(Reported by Akram Khan, Edited by Mohini Pal)

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी