Noida: बिसरख पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मोबाइल टावर के कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
Noida: बिसरख थाना पुलिस और सीआरटी टीम ने मोबाइल टावर से कीमती सामान चुराने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से मोबाइल टावर के 10 रेडियो रिसीवर यूनिट बरामद किए गए हैं। इनकी कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरोह के सदस्य मोबाइल टावर की रेकी कर रिसीवर यूनिट चुराते थे और फिर दिल्ली में एक व्यक्ति को ढाई से तीन लाख रुपये में बेचते थे।
चोरी किए सामान की अंतरराष्ट्रीय तस्करी
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी चुराए गए रेडियो रिसीवर यूनिट को दिल्ली के जरिए चाइना और अन्य देशों में बेचते थे। इस गिरोह का काम करने का तरीका पहले टावर की पहचान करना, फिर टावर पर चढ़कर कीमती रिसीवर खोलकर चोरी करना था। पुलिस की जांच में पता चला कि ये लोग पहले भी इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहमद आजाद, आकाश, रिहान, और जहिरुदीन के रूप में हुई है। पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश कर रही है, ताकि इस चोरी और तस्करी के नेटवर्क का पूरी तरह से खुलासा किया जा सके।