comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeनोएडाNoida Breaking: गौतमबुद्धनगर की डीएम बनीं रितु माहेश्वरी, जानें कहां गए हैं सुहास एलवाई

Noida Breaking: गौतमबुद्धनगर की डीएम बनीं रितु माहेश्वरी, जानें कहां गए हैं सुहास एलवाई

Published Date:

Noida Breaking: रितु माहेश्वरी को गौतमबुद्धनगर का डीएम बनाया गया है। रितु माहेश्वरी उत्तर प्रदेश कैडर की 2003 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। रितु माहेश्वरी सबसे पहले लखनऊ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थी. फिर वह गाजियाबाद, पीलीभीत, संभल आदि जगहों पर डीएम का पद भी संभाल चुकी हैं. वहीं साल 2019 से वह नोएडा प्राधिकारण की सीईओ है।

आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रहीं, पति भी IAS हैं

रितु माहेश्वरी ने गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया। वह आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी थीं।वह अमरोहा, गाजीपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर की डीएम रह चुकी हैं. वह यूपी कैडर की आईएएस अफसर हैं. रितु माहेश्वरी ने कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने से पहले, उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। रितु माहेश्वरी के पति भी IAS अफसर हैं। इनका नाम मयूर माहेश्वरी है। वह यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी भी हैं। आईएएस में शामिल होने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की थी।

इस वजह से बनाया गया डीएम

दरअसल, डीएम सुहास एलवाई टूर्नामेंट खेलने के लिए स्पेन गए हुए हैं, जिसके कारण उनकी गैरमौजूदगी में रितु माहेश्वरी को अस्थाई रूप से डीएम बनाया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी जब सुहास एलवाई ओलंपिक गेम खेलने गए थे तब भी रितु माहेश्वरी को गौतमबुद्धनगर के डीएम पद चार्ज सौंपा था।

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Shrikant Soni )

ये भी पढ़ें- Noida: ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार, नोएडा और दिल्ली की फैक्ट्रियों में बेचते थे ऑयल

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...